Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले दो दिनों से लगातार कटौती हो रही है. सोमवार को भी क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट देखने को मिली. सोमवार (27 नवंबर) को डब्ल्यूटीआई की कीमत में 0.62 यानी 0.47 डॉलर की गिरावट के बाद 75.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.58 प्रतिशत यानी 0.47 डॉलर की गिरावट के बाद ये 80.14 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए. इस दौरान कई शहरों में तेल के दाम कम हुए हैं तो कई में तेल महंगा हुआ है.
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
राजस्थान के चूरू में पेट्रोल की कीमत में 41 पैसे का इजाफा हुआ है. जबकि डीजल के भाव यहां 37 पैसे बढ़ा है. इसके बाद यहां पेट्रोल 110.55 रुपये लीटर तो डीजल 95.59 रुपये लीटर हो गया है. जबकि हनुमानगढ़ में पेट्रोल 38 तो डीजल 33 पैसे महंगा होकर 112.32 और 97.18 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. वाराणसी में पेट्रोल-डीजल 16-16 पैसे महंगा होकर क्रमशः 97.05 और 90.24 रुपये लीटर हो गया है. गोरखपुर में तेल की कीमतों में 2-2 पैसे का इजाफा हुआ है. अब यहां पेट्रोल 96.81 और डीजल 89.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 35 पैसे चढ़कर 107.59 और डीजल 32 पैसे महंगा होकर 94.36 रुपये लीटर हो गया है. सीतामढ़ी में पेट्रोल 45 और डीजल 42 पैसे चढ़कर 18.89 और 95.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
यहां सस्ता हुआ तेल
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट आई है. यहां पेट्रोल 17 पैसे गिरकर 113.39 और डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 98.15 रुपये लीटर हो गया है. उदयपुर में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 29 और 26 पैसे सस्ता होकर 108.98 और 94.18 रुपये लीटर पर आ गया है. दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे की गिरावट आई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.59 और डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये लीटर हो गया है. वाराणसी में पेट्रोल 80 तो डीजल 78 पैसे गिरकर क्रमशः 96.66 और 89.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है. आगरा में पेट्रोल-डीजल 27-27 पैसे सस्ता होकर 96.36 और 89.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
देश के चार महानगरों में तेल के दाम
शहर |
पेट्रोल |
डीजल |
दिल्ली |
96.72 |
89.62 |
मुंबई |
106.31 |
94.27 |
कोलकाता |
106.03 |
92.76 |
चेन्नई |
102.63 |
94.24 |
Source : News Nation Bureau