Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट जारी है. इस बीच मंगलवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 2.87 प्रतिशत यानी 2.12 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद ये गिरकर 71.71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 2.89 प्रतिशत यानी 2.24 डॉलर सस्ता होकर 75.22 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
देश के चारों प्रमुख महानगरों में तेल का भाव
दिल्ली-मुंबई समेत देश के चारों प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 94.72 तो डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 103.44 और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.95 और डीजल 91.76 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. वहीं डीजल 92.34 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: UP News: दिन निकलते ही योगी सरकार बड़ा फैसला, पलभर में खत्म कर दी बड़ी समस्या, सरकार ला रही है नया अध्यादेश
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
मंगलवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. यहां पेट्रोल 29 पैसे गिरकर 94.72 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि डीजल 31 पैसे सस्ता होकर 87.83 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं पटना में पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 105.18 और डीजल 18 पैसे कम होकर 92.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. उधर असम में भी पेट्रोल 13 पैसे सस्ता होकर 98.29 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि डीजल 12 पैसे सस्ता होकर 89.52 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: भारत-कनाडा संबंधों में अलगाववादी साया: बेपटरी हुए दोनों देशों के राजनयिक संबंध, जानिए क्या हैं कारण?
इन राज्यों में भी गिरे तेल के दाम
बिहार में पेट्रोल का भाव 18 पैसे टूटकर 105.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है. डीजल का भाव यहां 18 पैसे कम होकर 92.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर गोवा में पेट्रोल 13 पैसे सस्ता होकर 96.52 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल भी 13 पैसे गिरकर 88.29 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
लद्दाख में आज पेट्रोल की कीमत 16 पैसे कम होकर 102.52 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल का भाव 15 पैसे टूटकर 87.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मेघालय और पंजाब में भी पेट्रोल क्रमशः 5 और 3 पैसे टूटकर 96.53 और 97.52 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि इन दोनों राज्यों में डीजल का भाव 14-02 पैसे गिरकर 87.17 और 88.02 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत पर फिर लगाए बेबुनियादी आरोप, जानें अब क्या बोल गए जस्टिन ट्रुडो?