Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में आज (सोमवार) को एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में आज एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.07 फीसदी यानी 0.05 प्रतिशत का इजाफा हुआ. इसके बाद WTI क्रूड महंगा होकर 72.33 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.16 प्रतिशत यानी 0.12 डॉलर चढ़कर 77.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. वहीं देश के कई शहरों में तेल की कीमतों में आज बदलाव हुआ है. जबकि चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Aaj ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में सुबह से हल्की बारिश जारी, इन राज्यों में हो सकती है बूंदाबांदी
उत्तर प्रदेश के इन शहरों में बदले तेल के दाम
वाराणसी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 32-32 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. इसके बाद यहां पेट्रोल 97.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि आगरा में पेट्रोल के दाम 6 पैसे गिरकर 96.42 और डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 89.59 रुपये लीटर हो गया है. प्रयागराज में पेट्रोल 19 पैसे महंगा होकर 97.64 और डीजल 19 पैसे चढ़कर 90.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
उधर गोरखपुर में पेट्रोल 19 तो डीजल 18 पैसे गिरकर क्रमशः 96.88 और 90.06 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. राजधानी लखनई में पेट्रोल 5 पैसे सस्ता होकर 96.57 और डीजल 5 पैसे गिरकर 89.76 रुपये लीटर पर आ गया है. वहीं सुल्तानपुर में पेट्रोल 23 पैसे चढ़कर 98.18 और डीजल 22 पैसे महंगा होकर 91.33 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Floor Test: चंपई सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, शक्ति परीक्षण में शामिल होंगे JMM और सहयोगी दलों के विधायक
देश के अन्य शहरों में ईंधन के दाम
बिहार के सीतामढ़ी में आज (5 फरवरी) पेट्रोल 44 पैसे सस्ता होकर 108.45 और डीजल 41 पैसे गिरकर 95.15 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि वेस्ट चंपारण में पेट्रोल 48 पैसे महंगा होकर 109.83 और डीजल 45 पैसे चढ़कर 96.46 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. मुजफ्फरनगर में पेट्रोल 7 पैसे महंगा होकर 108.05 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 7 पैसे चढ़कर 94.77 रुपये लीटर पहुंच गया है.
मध्य प्रदेश के मुरैना में पेट्रोल-डीजल 30-28 पैसे चढ़कर क्रमशः 108.81 और 94.06 रुपये लीटर पहुंच गया है. सागर में पेट्रोल-डीजल 17-16 पैसे गिरकर 108.62 और 93.86 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 113.65 और डीजल की कीमत 24 पैसे चढ़कर 98.39 रुपये लीटर पहुंच गई है. जबकि हनुमानगढ़ में पेट्रोल 58 पैसे गिरकर 111.74 और डीजल 51 पैसे सस्ता होकर 96.67 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: UP Budget 2024: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट आज, इन सेक्टर्स पर रहेगा फोकस
चारों प्रमुख महानगरों में आज क्या हैं तेल की कीमतें
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.77 | 94.37 |
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में महंगा हुआ क्रूड ऑयल
- देश के कई शहरों में चढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
- चारों प्रमुख महानगरों ईंधन की कीमतें स्थिर
Source : News Nation Bureau