Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज (शनिवार) को भी बदलाव देखने को मिला. वहीं वैश्विक बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतें बदल गई. आज क्रूड ऑयल के दाम में इजाफा हुआ है. डब्ल्यूटीआई के दाम में 0.81 प्रतिशत यानी 0.62 डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद यहां डब्ल्यूटीआई का भाव बढ़कर 76.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.69 फीसदी यानी 0.56 डॉलर चढ़कर 82.19 रुपये लीटर हो गया है. वहीं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई को छोड़कर देश के ज्यादातर शहरों में तेल की कीमतों में बदलाव हुआ है.
ये भी पढ़ें: Pakistan Election: इमरान से पीछे होने के बावजूद नवाज क्यों कर रहे जीता दावा? जानें नतीजे
यूपी के इन शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी तेल के दाम बढ़े हैं. यहां पेट्रोल 16 पैसे तो डीजल 13 पैसे चढ़कर क्रमशः 97.00 और 90.14 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि मुरादाबाद में पेट्रोल 31 पैसे सस्ता होकर 96.83 रुपये लीटर पर आ गया है. वहीं डीजल के दाम 30 पैसे कम होकर 90.01 रुपये लीटर पर आ गए हैं. वाराणसी में पेट्रोल-डीजल की कीमत क्रमशः 66-64 पैसे सस्ती होकर 96.89 और 90.08 रुपये लीटर बिक रहा है.
राजधानी लखनऊ में भी तेल के दाम कम हुए हैं. यहां पेट्रोल 10 पैसे गिरकर 96.47 और डीजल 10 पैसे गिरकर 89.66 रुपये लीटर मिल रहा है. उधर गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 13-13 पैसे महंगा होकर क्रमशः 96.91 और 90.09 रुपये लीटर पर आ गया है. आगरा में पेट्रोल 6 पैसे गिरकर 96.36 और डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 89.53 रुपये लीटर पर आ गया है. प्रयागराज में पेट्रोल 59 पैसे सस्ता होकर 96.66 और डीजल 58 पैसे गिरकर 89.86 रुपये लीटर पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: Budget Session: बजट सत्र का आज आखिरी दिन, राम मंदिर के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल सकते हैं पीएम मोदी
देश के अन्य राज्यों में क्या है आज तेल के रेट
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पेट्रोल के दाम 15 पैसे गिरकर 100.65 और डीजल 25 पैसे सस्ता होकर 85.88 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि शोपियां में पेट्रोल-डीजल 4-3 पैसे सस्ता होकर 100.96 और 86.29 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि तमिलनाडु के इरोड में पेट्रोल 36 पैसे गिरकर 103.22 और डीजल 35 पैसे सस्ता होकर 94.84 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं वैल्लोर में पेट्रोल 41 पैसे चढ़कर 103.95 और डीजल 40 पैसे महंगा होकर 95.52 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
चार प्रमुख महानगरों में तेल की कीमतें
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली- 96.72 89.62
मुंबई- 106.31 94.27
कोलकाता- 106.03 92.76
चेन्नई- 102.75 94.34
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, ठंड से मिलेगी राहत, होगी झमाझम बारिश
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में महंगा हुआ कच्चा तेल
- देश के कई शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली समेत चारों महानगरों में तेल का भाव स्थिर
Source : News Nation Bureau