पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में मंगलवार को लगातार छठे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा. दिल्ली में छह दिनों में पेट्रोल 1.15 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल का दाम 1.02 रुपये प्रति लीटर कम हो गया है. देश के अन्य शहरों में भी पेट्रोल व डीजल के दाम में एक रुपया प्रति लीटर से ज्यादा की गिरावट आई है. तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 30 पैसे जबकि चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. वहीं डीजल की कीमत में दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 27 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.
उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल (Crude) के दाम में सोमवार को आई गिरावट के बाद रिकवरी हुई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 70.29 रुपये, 72.98 रुपये, 75.99 रुपये और 73.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है. चारों महानगरों में डीजल का भाव भी घटकर क्रमश: 63.01 रुपये, 65.34 रुपये, 65.97 रुपये और 66.48 रुपये प्रति हो गया है.
यह भी पढ़ें-105 कर्मचारियों को सैलरी देनी है, 50,000 रुपये निकालकर क्या करूंगा, यस बैंक (Yes Bank) के खाताधारक का छलका दर्द
अंतर्राष्ट्रीय वायादा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 7.19 फीसदी की तेजी के साथ 36.83 डॉलर पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले दाम 37.38 डॉलर प्रति बैरल तक उछला. न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अप्रैल डिलीवरी अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के अनुबंध में 6.84 फीसदी की तेजी के साथ 33.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 33.73 डॉलर प्रति बैरल तक उछला.
यह भी पढ़ें-सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने घटा दिए कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम, रूस को लगा बड़ा झटका, भाव 30 फीसदी लुढ़का
बता दें कि तेल बाजार की हिस्सेदारी को लेकर प्रमुख उत्पादकों में कीमत को लेकर छिड़ी जंग के कारण सोमवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 31.27 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा, जोकि फरवरी 2016 के बाद का सबसे निचला स्तर है.