Petrol Diesel Price Today: मिडिट ईस्ट में चल रहे युद्ध के चलते वैश्विक बाजार पर इसका असर देखने को मिल रहा है. इस युद्ध ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर भी असर डाला है. इसके चलते कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने लगी है. बुधवार को भी क्रूड ऑयल के दाम बढ़ गए. बुधवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में 0.42 प्रतिशत यानी 0.31 डॉलर का उछाल देखने को मिला. इसके बाद ये बढ़कर 73.88 डॉलर प्रति बैरल हो गया. वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 0.52 फीसदी यानी 0.40 डॉलर के उछाल के साथ 77.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
बुधवार को चंडीगढ़, गोवा और गुजरात समेत कई राज्यों में तेल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 100.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. जबकि डीजल का भाव 10 पैसे बढ़कर 93.54 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं गोवा में पेट्रोल 55 पैसे चढ़कर 97.24 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं डीजल का भाव 53 पैसे बढ़कर 88.98 रुपये लीटर हो गया है. गुजरात में पेट्रोल 13 पैसे चढ़कर 94.79 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल के रेट 13 पैसे चढ़कर 90.46 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 9 October 2024: क्या है 9 अक्टूबर का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय
यहां भी बदले तेल के दाम
झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल क्रमशः 3-4 पैसे चढ़कर 97.84 और 92.60 रुपये लीटर हो गया है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल 32 पैसे चढ़कर 106.47 रुपये लीटर हो गया है. जबकि डीजल 29 पैसे बढ़कर 91.84 रुपये लीटर हो गया है. मेघालय में पेट्रोल का भाव 24 पैसे बढ़कर 96.58 रुपये प्रति लीटर हो गया, वहीं डीजल 25 पैसे चढ़कर 87.31 रुपये लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज महाराष्ट्र को 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का देंगे तोहफा, 10 मेडिकल कॉलेज का भी करेंगे उद्घाटन
पंजाब में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे चढ़कर 97.34 और डीजल 34 पैसे बढ़कर 87.84 रुपये लीटर हो गया है. तमिलनाडु में पेट्रोल 10 पैसे चढ़कर 100.85 और डीजल 10 पैसे महंगा होकर 92.44 रुपये लीटर हो गया है. जबकि त्रिपुरा में पेट्रोल का भाव 8 पैसे और डीजल 7 पैसे चढ़कर क्रमशः 97.55 और 86.57 रुपये लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: INW vs SLW: क्या आज का मैच खेलेंगे कप्तान हरमनप्रीत कौर? स्मृति मंधाना ने दिया जवाब
चारों महानगरों में ईंधन का भाव
राजधानी दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल-डीजल का भाव क्रमशः 94.72 और 87.62 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि मुंबई में ईंधन का भाव क्रमशः 103.44 और 89.97 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 104.95 और डीजल 91.76 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल-डीजल 10-10 पैसे महंगा होकर 100.85 और 92.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है.