Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक दिन की गिरावट के बाद दोबारा बढ़ोतरी होने लगी है. सोमवार को जहां क्रूड ऑयल के दाम कम हुए थे तो वहीं मंगलवार को इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ गईं. 9 जनवरी को वैश्विक बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूट के दाम 0.17 फीसदी यानी 0.12 डॉलर बढ़कर 70.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.29 प्रतिशत यानी 0.22 डॉलर चढ़कर 76.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गईं.
ये भी पढ़ें: PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी का अहमदाबाद में आज रोड शो, गांधीनगर में ग्लोबल समिट का करेंगे उद्घाटन
इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
देश के ज्यादातर शहरों में आज (मंगलवार) को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. लेकिन कई शहरों में तेल की कीमतें आज भी बदली हैं. 9 जनवरी को यूपी के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं. अलीगढ़ में आज पेट्रोल 31 पैसे सस्ता होकर 96.71 रुपये लीटर पर आ गया. जबकि डीजल 30 पैसे सस्ता होकर 89.86 रुपये लीटर हो गया. वहीं प्रयागराज में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल क्रमशः 18-17 पैसे महंगा होकर 97.17 और 90.36 रुपये लीटर हो गया. उधर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पेट्रोल की कीमत 18 पैसे कम होकर 106.55 रुपये लीटर हो गई है.
ये भी पढ़ें: Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में तड़के सुबह महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, इतनी तीव्रता से कांपी धरती
जबकि डीजल 17 पैसे गिरकर 93.25 रुपये लीटर पर आ गया है. वहीं हुगली में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 49-46 पैसे चढ़कर 106.81 और 93.49 रुपये लीटर हो गए हैं. महाराष्ट्र के अहमदनगर में पेट्रोल 52 पैसे चढ़कर 106.96 और डीजल 52 पैसे महंगा होकर 93.46 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि राजस्थान के झालावार में पेट्रोल 35 पैसे गिरकर 109.10 और डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 94.27 रुपये लीटर पर आ गया है. राजस्थान के सीकर में पेट्रोल 44 पैसे चढ़कर 109.53 और डीजल 40 पैसे महंगा होकर 94.67 रुपये लीटर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update Today: कड़ाके की ठंड से कांपी दिल्ली, सोमवार रहा सीजन का सबसे ठंडा दिन
चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर
शहर |
पेट्रोल |
डीजल |
दिल्ली |
96.72 |
89.62 |
मुंबई |
106.31 |
94.27 |
कोलकाता |
106.03 |
92.76 |
चेन्नई |
102.73 |
94.33 |
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में महंगा हुआ कच्चा तेल
- देश के ज्यादातर शहरों में नहीं बदले ईंधन के दाम
- चारों महानगरों में भी तेल की कीमत स्थिर
Source : News Nation Bureau