Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले सप्ताह से जारी बढ़ोतरी का सिलसिला आज (बुधवार) थम गया. इसी के साथ वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें कम हो गईं. बुधवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.33 प्रतिशत यानी 0.24 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद ये 71.75 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव आज 0.40 फीसदी यानी 0.30 डॉलर टूटकर 75.23 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में आज भी तेल के दाम बदल गए.
यूपी के इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
बुधवार को वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. यूपी के कई शहरों में भी आज तेल के दाम चेंज हो गए. बुधवार को आगरा में पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 94.65 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि डीजल की कीमत 25 पैसे टूटकर 87.73 रुपये प्रति लीटर पर आ गया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी से पहले अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के साथ की गलत हरकत, एक्शन लेने को मजबूर प्रीति जिंटा!
वहीं प्रयागराज में पेट्रोल 87 पैसे सस्ता होकर 94.61 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल का भाव यहां 92 पैसे गिरकर 87.73 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. अमेठी में तेल की कीमतें क्रमशः 46-45 पैसे बढ़कर 95.83 और 88.99 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं. वहीं नोएडा में पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 94.98 और डीजल 12 पैसे चढ़कर 88.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: US Election Result 2024: कमला हैरिस से आगे निकलने डोनाल्ड ट्रंप, 177 इलेक्टोरल कॉलेज के साथ बनाई बढ़त
जानें आज क्या हैं बिहार में तेल की कीमत
बिहार के भी कई शहरों में आज ईंधन के बाद बदल गए. राजधानी पटना में आज पेट्रोल-डीजल 38-35 पैसे सस्ता होकर 105.23 और 92.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं सहरसा में आज पेट्रोल-डीजल के दाम 45-42 पैसे टूटकर 105.69 और 92.50 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. सीतामढ़ी में तेल का भाव 53-49 पैसे गिरकर 106.22 और 93.00 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि रोहतास में आज तेल की कीमत 41-39 पैसे चढ़कर 106.76 और 93.53 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. गया में आज ईंधन की कीमत 46-43 पैसे कम होकर 105.88 और 92.70 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव से पहले BJP का सख्त एक्शन, 40 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित
दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में तेल का भाव
पेट्रोल डीजल
दिल्ली- 94.77 87.67
मुंबई- 103.44 89.97
कोलकाता- 104.95 91.76
चेन्नई- 100.80 92.39