Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. इस बीच सप्ताह के पहले दिन ही कच्चे तेल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. सोमवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में 0.34 प्रतिशत यानी 0.25 डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके बाद ये बढ़कर 73.77 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.46 प्रतिशत यानी 0.35 डॉलर के इजाफे के साथ 77.16 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं.
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
सोमवार के देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखा गया. जबकि यूपी के अधिकतर शहरों में आज ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं. लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 9-10 पैसे महंगा होकर 94.65 और 87.76 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. अलीगढ़ में तेल के दाम 30-35 पैसे चढ़कर 95.00 और 88.13 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: जल रहा बांग्लादेश! अबतक 97 से ज्यादा लोगों की मौत.. हिंसा के बीच भारतीयों के लिए जारी की सख्त एडवाइजरी
मध्य प्रदेश के उज्जैन में पेट्रोल-डीजल 18-17 पैसे महंगा होकर 106.82 और 92.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. विदिशा में पेट्रोल के दाम 47 पैसे चढ़कर 106.95 और डीजल 43 पैसे महंगा होकर 92.27 रुपये लीटर हो गया है. बिहार के अररिया में तेल का भाव 41-38 पैसे चढ़कर 107.21 और 93.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
यहां गिरे ईंधन के दाम
वहीं गोरखपुर में तेल के दाम 2-3 पैसे गिरकर 94.87 और 88.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. बिहार के सुपौल में पेट्रोल 37 पैसे टूटकर 106.45 और डीजल 35 पैसे गिरकर 93.21 रुपये लीटर हो गया है. महाराष्ट्र के जलगांव में तेल का भाव 16-16 पैसे गिरकर 104.34 और 90.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के 5 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
ठाणे में पेट्रोल 18 पैसे गिरकर 103.51 और डीजल 17 पैसे सस्ता होकर 90.03 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. यवतमाल में ईंधन का भाव 50-48 पैसे सस्ता होकर 104.87 और 91.40 रुपये लीटर हो गया है. गढ़चिरौली में पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 104.84 और डीजल 33 पैसे सस्ता होकर 91.38 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
दिल्ली-मुंबई समेत चार प्रमुख महानगरों में ईंधन का भाव
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. इन शहरों में पेट्रोल का भाव क्रमशः 94.72, 103.44, 104.95 और 100.85 रुपये लीटर पर बिक रहा है. जबकि डीजल का भाव 87.62, 89.97, 91.76 और 92.43 रुपये लीटर चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra Accident: कांवड़ यात्रा में दर्दनाक हादसा, हाजीपुर में 11 हजार वोल्ट का करंट लगने से 9 कांवड़ियों की मौत