Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. वहीं भारतीय बाजार में भी पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन बदल रहे हैं. बुधवार (8 मई) को अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.40 प्रतिशत यानी 0.31 डॉलर गिरकर 78.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए तो वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 0.43 फीसदी यानी 0.36 डॉलर सस्ता होकर 82.80 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं. हालांकि चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: DC vs RR : कुलदीप-मुकेश कुमार की घातक गेंदबाजी, दिल्ली ने राजस्थान को 20 रनों से हराया
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल के दाम एक-एक पैसा चढ़कर क्रमशः 94.66 और 87.76 रुपये लीटर पर पहुंच गए. श्रावस्ती में पेट्रोल 51 पैसे चढ़कर 95.62 रुपये लीटर तो डीजल 50 पैसे चढ़कर 88.79 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. वाराणसी में तेल के दाम 49-51 पैसे चढ़कर क्रमशः 95.37 और 88.54 रुपये लीटर पर पहुंच गए हैं. उधर राजस्थान के भीलवाड़ा में पेट्रोल 49 पैसे महंगा होकर 105.56 और डीजल 44 पैसे चढ़कर 90.97 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के हिंगोली में पेट्रोल 11 पैसे चढ़कर 105.10 और डीजल 12 पैसे महंगा होकर 91.63 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Arunachal Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपा अरुणाचल प्रदेश, रिक्टर स्केल पर इनती मापी गई तीव्रता
जानें कहां-कहां गिरे ईंधन के दाम
उधर आगरा में पेट्रोल-डीजल के दाम 7-8 पैसे गिरकर क्रमशः 94.42 और 87.47 रुपये लीटर पर आ गए हैं. प्रयागराज में भी तेल की कीमतें कम हुई हैं. यहां पेट्रोल 42 पैसे सस्ता होकर 95.00 और डीजल 41 पैसे गिरकर 88.18 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के सिरोही में पेट्रोल-डीजल 41-36 पैसे गिरकर क्रमशः 105.88 और 91.27 रुपये लीटर पर आ गया है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पेट्रोल 5 पैसे सस्ता होकर 105.26 और डीजल 5 पैसे गिरकर 91.75 रुपये लीटर पर आ गया है. छत्तीसगढ़ के जसपुर में पेट्रोल-डीजल 3-32 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 101.62 और 94.56 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी की रैलियों से लेकर मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई तक, इन खबरों पर रहेगी दिनभर नजर
चारों महानगरों में तेल की कीमत स्थिर
दिल्ली, मुंबई समेत चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.72- 87.62 रुपये लीटर बिक रहा है. मुंबई में 104.21 और 92.15 रुपये लीटर बना हुआ है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 103.94 और डीजल 90.76 रुपये लीटर बिक रहा है. उधर चेन्नई में पेट्रोल-डीजल का भाव क्रमश 100.85 और 92.44 रुपये लीटर चल रहा है.
HIGHLIGHTS
- देश के कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
- वैश्विक बाजार में सस्ता हुआ क्रूड ऑयल
- चारों महानगरों में ईंधन की कीमत स्थिर
Source : News Nation Bureau