Petrol Diesel Price: इन शहरों में आज भी बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, ये है ईंधन की नई कीमत

Petrol Diesel Price: दिल्ली-मुंबई समेत देश के चार प्रमुख चार महानगरों को छोड़कर कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली उछाल देखने को मिला है. जबकि वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें कम हुई हैं और ये 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Fuel Price Today
Advertisment

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में बदलाव जारी है. एक बार फिर से शनिवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावत दर्ज की गई. इससे पहले शुक्रवार को भी कच्चे तेल के दाम कम हुए थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में आज 1.93 प्रतिशत यानी 1.51 डॉलर की गिरावट हुई है. इसके बाद ये 76.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 1.68 प्रतिशत यानी 1.35 डॉलर प्रति बैरल गिरकर 79.68 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

इसके साथ ही देश के ज्यादातर शहरों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. शनिवार को दिल्ली-मुंबई समेत चार महानगरों को छोड़कर ज्यादातर शहरों में ईंधन की कीमतें बदल गई. नोएडा समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली उछाल देखने को मिला.

ये भी पढ़ें: साउथ की इस फिल्म का बजा डंका, बेस्ट एक्टर से लेकर डायरेक्टर तक मिले ये 9 अवॉर्ड्स

इन शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

यूपी के कई शहरों में आज तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल 29-31 पैसे महंगा होकर 95.01 और 88.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं उन्नाव में पेट्रोल 22 पैसे महंगा होकर 94.83 और डीजल 25 पैसे चढ़कर 87.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमत 13-15 पैसे बढ़कर 94.69 और 87.81 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं. प्रयागराज में पेट्रोल 46 पैसे महंगा होकर 95.18 और डीजल 49 पैसे चढ़कर 88.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. अलीगढ़ में आज तेल का भाव क्रमशः 13-16 पैसे महंगा होकर 94.83 और 87.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: sabarmati express Derailed: देर रात कानपुर में पटरी से उतरी साबरमती एक्सप्रेस, टला बड़ा रेल हादसा

यहां सस्ता हुआ ईंधन

बिहार के कई शहरों में आज तेल की कीमतें कम हुई हैं. बिहार के कैमूर में पेट्रोल-डीजल 11-11 पैसे सस्ता होकर 106.91 और 93.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि पटना में तेल का भाव 6-6 पैसे गिरकर 105.18 और 92.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वैशाली में पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर 105.25 और डीजल 23 पैसे गिरकर 92.11 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों अगले चार दिनों तक होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

बिहार के गया में पेट्रोल-डीजल 54-50 पैसे गिरकर 106.25 और 93.05 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पेट्रोल-डीजल 57-51 पैसे सस्ता होकर 107.68 और 92.97 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. भोपाल में पेट्रोल-डीजल 10-10 पैसे गिरकर 106.47 और 91.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के विरोध में देशभर के अस्पताल बंद, 24 घंटे नहीं होगा OPD-ऑपरेशन

चारों प्रमुख महानगरों में तेल की कीमत स्थिर

दिल्ली-मुंबई समेत चारों प्रमुख महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर हैं. दिल्ली में ईंधन का भाव 94.72 और 87.62 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. मुंबई में तेल का भाव 103.44- 89.97 रुपये लीटर बना हुआ है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 104.95 तो डीजल 91.76 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि चेन्नई ईंधन का भाव 100.75 और 92.34 रुपये लीटर बना हुआ है.

Fuel Price diesel price cut city wise petrol diesel price Delhi Petrol Price Current Petrol Diesel Price Bihar Petrol Diesel Price
Advertisment
Advertisment
Advertisment