Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. इसी के साथ देश के ज्यादातर शहरों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव हो रहा है. मंगलवार को वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में फिर से गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.37 प्रतिशत यानी 0.26 डॉलर कम होकर 70.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.46 फीसदी यानी 0.34 डॉलर टूटकर 73.95 डॉलर प्रति बैरल हो गए. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो गए.
यहां बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
मंगलवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गई. इस दौरान कहां तेल का भाव कम हुआ तो कहीं बढ़ गया. आज चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे सस्ता हुआ है. इसके बाद इसकी कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है. जबकि डीजल की कीमत में 22 पैसे सस्ता होकर 92.34 रुपये लीटर हो गया है. वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आज पेट्रोल 20 पैसे टूटकर 94.91 रुपये लीटर पर आ गया है. वहीं डीजल का भाव यहां 20 पैसे कम होकर 87.77 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: अब करोड़ों कर्मचारियों के लिए सरकार ने दिखाई दरिया-दिली, दिवाली से पहले कर दी बड़ी घोषणा, हर माह मिलेंगे 25000 रुपए
अन्य शहरों में तेल का भाव
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल 3-3 पैसे महंगा होकर 94.83 और 87.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज पेट्रोल के दाम में 58 पैसे का इजाफा हुआ है. इसके बाद यहां पेट्रोल 101.50 रुपये लीटर हो गया है. जबकि डीजल का भाव 56 पैसे बढ़कर 93.06 रुपये लीटर हो गया है. वहीं पटना में पेट्रोल 22 पैसे सस्ता होकर 105.70 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. जबकि डीजल का भाव 21 पैसे बढ़कर 92.53 रुपये लीटर हो गया है. तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 21 पैसे चढ़कर 107.46 और डीजल 20 पैसे महंगा होकर 96.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: 'किसी रिश्ते को कमतर नहीं आंकता भारत', कनाडा से तनाव के बीच बोले PM मोदी
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में ईंधन का भाव स्थित
वहीं देश के चार में से तीन प्रमुख महानगरों में पिछले कई महीनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.72 और 87.62 और रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 103.44 और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल-डीजल का भाव क्रमशः 104.95 और 91.76 रुपये प्रति लीटर चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Sarfaraz Khan: पापा बने स्टार क्रिकेटर सरफराज खान, बर्थडे से 2 घंटे पहले ही हुआ बेटे का जन्म