Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी है. शनिवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए. हालांकि चारों में प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. शनिवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.22 प्रतिशत यानी 0.17 डॉलर की गिरावट आई. इसके बाद ये गिरकर 78.45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.16 प्रतिशत यानी 0.13 डॉलर सस्ता होकर 82.62 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए.
ये भी पढ़ें: Delhi: वसंत विहार इलाके में दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
यूपी के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तेल की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई. यहां पेट्रोल 58 पैसे सस्ता होकर 94.92 और डीजल 58 पैसे गिरकर 88.08 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि सुल्तानपुर में ईंधन का भाव 19-18 पैसे कम होकर 95.99 और 89.14 रुपये प्रति लीटर हो गया. नोए़डा-ग्रेटर नोएडा में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.83 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है. लखनऊ में आज तेल के दाम 09-10 पैसे कम होकर क्रमशः 94.56 और 87.66 रुपये लीटर पर आ गए हैं. गोरखपुर में पेट्रोल 37 पैसे गिरकर 94.46 और डीजल 42 पैसे सस्ता होकर 87.54 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: G7 Summit: पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने की द्विपक्षीय वार्ता, रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर हुई चर्चा
देश के इन शहरों में भी बदले तेल के दाम
यूपी के कई शहरों में आज तेल की कीमतों में इजाफा भी हुआ है. अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम 23-26 पैसे चढ़कर 95.00 और 88.13 रुपये लीटर हो गए हैं. आगरा में तेल के दाम 15-17 पैसे बढ़कर क्रमशः 94.70 और 87.79 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल 67 पैसे महंगा होकर 95.39 और डीजल 70 पैसे चढ़कर 88.56 रुपये लीटर हो गए हैं. उधर राजस्थान के धौलपुर में पेट्रोल-डीजल 21-18 पैसे सस्ता होकर 105.23 और 90.65 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Monsoon Updates: इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, प्रचंड गर्मी के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जयपुर में पेट्रोल 2 पैसे गिरकर 104.86 और डीजल तीन पैसे सस्ता होकर 90.33 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में तेल के दाम 9-8 पैसे गिरकर 104.39 और 90.94 रुपये लीटर हो गए हैं. पालघर में पेट्रोल 17 पैसे महंगा होकर 103.89 और डीजल 16 पैसे चढ़कर 90.39 रुपये लीटर पर आ गया है. बिहार के सीतामढ़ी में ईंधन का भाव 19-17 पैसे टूटकर 106.38 और 93.15 रुपये लीटर पर आ गया है. जमुई में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 106.15 और डीजल 13 पैसे गिरकर 92.94 रुपये लीटर हो गया है.
चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 94.72 | 87.62 |
मुंबई | 104.21 | 92.15 |
कोलकाता | 103.94 | 90.76 |
चेन्नई | 100.75 | 92.34 |
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में आज भी सस्ता हुआ कच्चा तेल
- यूपी के कई शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
- चारों प्रमुख महानगरों में तेल के दाम स्थिर
Source : News Nation Bureau