Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही देश के चार प्रमुख महानगरों को छोड़कर कई अन्य शहरों में भी ईंधन की कीमतें बदल गईं. बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 1.18 प्रतिशत यानी 0.88 डॉलर बढ़कर 75.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.97 प्रतिशत यानी 0.76 डॉलर चढ़कर 79.39 डॉलर प्रति बैरल हो गए.
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 11-13 पैसे चढ़कर क्रमशः 94.83-87.96 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं. वाराणसी में तेल का भाव 58-58 पैसे चढ़कर 95.50 और 88.66 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. गोरखपुर में पेट्रोल 8 पैसे चढ़कर 94.95 और डीजल 10 पैसे महंगा होकर 88.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर का हीरो का श्रीलंका में निकला जीरो, क्या बांग्लादेश सीरीज में मिलेगा मौका?
राजस्थान के पाली में पेट्रोल-डीजल का भाव 53-47 पैसे महंगा होकर 105.57 और 90.98 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. मध्य प्रदेश के सतना में पेट्रोल-डीजल 31-29 पैसे महंगा होकर 108.85 और 94.05 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. उज्जैन में पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 106.82 और डीजल 17 पैसे चढ़कर 92.19 रुपये लीटर बिक रहा है.
यहां गिरे तेल के दाम
प्रयागराज में तेल के दाम 45-44 पैसे कम होकर 95.02 और 88.19 रुपये लीटर पर आ गए हैं. वहीं आगरा में पेट्रोल 13 पैसे सस्ता होकर 94.57 और डीजल 15 पैसे गिरकर 87.64 रुपये लीटर हो गया है. अलीगढ़ में तेल का भाव 23-26 पैसे कम होकर 94.77 और 87.87 रुपये लीटर पर आ गया है. राजस्थान के भरतपुर में पेट्रोल 22 पैसे सस्ता होकर 104.37 रुपये लीटर तो डीजल 20 पैसे गिरकर 89.87 रुपये लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: वायनाड में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 143 हुई, सैकड़ों लोग अभी भी लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
सीकर में पेट्रोल1.02 रुपये सस्ता होकर 105.15 और डीजल 92 पैसे सस्ता होकर 90.60 रुपये लीटर हो गया है. उधर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में तेल का भाव 97-93 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 104.39 और 90.94 रुपये लीटर हो गया है. यवतमाल में पेट्रोल 81 पैसे टूटकर 104.41 और डीजल 76 पैसे सस्ता होकर 90.97 रुपये लीटर हो गया है.
दिल्ली-मुंबई में ईंधन के दाम स्थिर
दिल्ली-मुंबई समेत चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 94.72 तो डीजल 87.62 रुपये लीटर चल रहा है. जबकि मुंबई में ईंधन की कीमतें क्रमशः 103.44 और डीजल 89.97 रुपये लीटर बनी हुई हैं. वहीं कोलकाता में तेल के दाम 104.95 और 91.76 रुपये लीटर बने हुए हैं. जबकि चेन्नई में ईंधन के दाम 100.75 और 92.34 रुपये लीटर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट