Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान ब्रेंड क्रूड का भाव 1.06 प्रतिशत यानी 0.96 डॉलर प्रति बैरल गिरकर 89.75 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव एक फीसदी यानी 0.89 डॉलर प्रति बैरल कम होकर 87.93 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश की सरकार तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की के नए रेट जारी कर दिया. तेल की नई दरों में कई शहरों में पेट्रोल-डीजल सस्ता तो कई शहरों में तेल के दाम महंगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: यूपी-बिहार समेत देश के इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल डीजल
आगरा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 11-11 पैसे का उछाल आया है. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.47 तो डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 18-18 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 96.94 और 90.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल 44 तो डीजल 43 पैसे महंगा होकर 97.49 और 90.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उधर प्रयागराज में पेट्रोल के दाम 58 तो डीजल की कीमत में 57 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 97.24 और डीजल 90.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: J&K Encounter: राजौरी में मुठभेड़ जारी, सुरक्षा बलों ने कम से कम 3 आतंकियों को घेरा
इन शहरों में घटे तेल के दाम
गोरखपुर में पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे तो डीजल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल-डीजल क्रमशः 96.67 और 89.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि लखनऊ में पेट्रोल-डीजल एक-एक पैसे सस्ता हो कर 96.56 और 89.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. सुल्तानपुर में पेट्रोल 20 तो डीजल 19 पैसे गिरकर 97.98 और 91.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 30 और डीजल 28 पैसे गिरकर क्रमशः 107.24 और 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Bipasha Basu: बिपाशा की नाक से खेलती दिखी बेटी देवी, शेयर की प्यारी वीडियो
चार प्रमुख महानगरों में ये हैं तेल के दाम
राजधानी दिल्ली समेत चारों प्रमुख महानगरों में तेल की कीमत स्थिर बनी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 106.31 और 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है. जबकि चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 102.63 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल का भाव यहां नौ पैसे कम होकर 94.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
HIGHLIGHTS
- क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट
- देश के कई शहरों में मंहगा हुआ तेल
- चार प्रमुख महानगरों में तेल के दाम स्थिर
Source : News Nation Bureau