Petrol Diesel Prices Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होने लगा है. मंगलवार के बाद बुधवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. वैश्विक बाजार में आज डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत में 0.13 प्रतिशत यानी 0.10 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा दर्ज किया गया. इसके बाद WTI क्रूड की कीमत बढ़कर 78.36 डॉलर प्रति बैरल हो गईं. जबकि ब्रेंड क्रूड की कीमत में 0.13 फीसदी यानी 0.11 डॉलर के इजाफे के बाद ये 82.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी बदल गई. हालांकि, देश का प्रमुख चार महानगरों में आज भी तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: Earthquake in Pakistan: भूकंप के झटकों से हिला पाकिस्तान, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में क्या हैं तेल के रेट
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां फिलहाल पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल का भाव 89.62 रुपये लीटर बना हुआ है. वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये तो डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल का भाव 106.03 रुपये लीटर तो डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.74 तो डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 11 तो डीजल 9 पैसे गिरकर 102.63 और 94.24 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
यूपी में क्या हैं तेल के दाम
दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 13 तो डीजल के दाम 12 पैसे गिर गए. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.79 और डीजल 89.96 रुपये रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि मेरठ में पेट्रोल डीजल के दाम क्रमशः 40-39 पैसे बढ़कर 96.63 और 89.80 रुपये प्रति लीटर हो गए. हाथरस में पेट्रोल के दाम में 4 पैसे तो डीजल 5 पैसे महंगा हुआ है. अब यहां तेल के दाम क्रमशः 96.52 और 89.68 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi AQI Today: दिल्ली-एनसीआर को नहीं मिल रही प्रदूषण से राहत, 450 के पार निकला AQI
प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 59 और 57 पैसे महंगा होकर 97.11 और 90.30 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. आगरा में पेट्रोल-डीजल 18-18 पैसे महंगा होकर क्रमशः 96.38 और 89.55 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं अलीगढ़ में पेट्रोल के दाम 29 तो डीजल 28 पैसे सस्ता होकर 96.70 और 89.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर रामपुर में पेट्रोल के दाम 56 पैसे गिरकर 96.54 तो डीजल 55 पैसे सस्ता होकर 89.72 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
नासिक में पेट्रोल-डीजल के दाम 48 और 47 पैसे बढ़कर 106.76 और 93.26 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि थाणे में पेट्रोल 23 पैसे चढ़कर 105.97 तो डीजल 21 पैसे महंगा होकर 92.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उत्तराखंड़ के चमोली में पेट्रोल 8 पैसे तो डीजल 15 पैसे बढ़कर क्रमशः 98.10-92.94 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं पिथौरागढ़ में पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 97.70 तो डीजल 41 पैसे चढ़कर 92.59 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 102.81 तो डीजल 14 पैसे चढ़कर 94.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: मां लक्ष्मी इन राशियों पर करेंगी धनवर्षा, छप्परफाड़ आएगा पैसा, जानें आज का राशिफल
इन शहरों में घटे तेल के दाम
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में पेट्रोल 27 पैसे गिरकर 96.13 तो डीजल 36 पैसे सस्ता होकर 91.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं उत्तरकाशी में पेट्रोल-डीजल 36-33 पैसे गिरकर क्रमशः 96.40 और 91.37 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. तमिलनाडु के वैल्लोर में पेट्रोल-डीजल 6-6 पैसे गिरकर 103.95 और 95.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबलपुर में पेट्रोल 48 पैसे सस्ता होकर 108.46 तो डीजल 44 पैसे गिरकर 93.76 रुपये लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत रॉय का मुंबई में हुआ निधन, आज लखनऊ पहुंचेगा पार्थिव शरीर
वहीं इंदौर में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 28 और 25 पैसे गिरकर 108.66 और 93.94 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियां प्रति दिन तेल की कीमतों की समीक्षा करने के बाद इसके नए रेट जारी करती हैं. ईंधन की नई दरें रोजाना सुबह 6 बजे से लागू हो जाती हैं.
HIGHLIGHTS
- दूसरे दिन भी बढ़े कच्चे तेल के दाम
- डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड के दाम में हुई बढ़ोतरी
- देश के कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
Source : News Nation Bureau