Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में जहां क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है तो वहीं देश के कई शहरों में भी ईंधन की कीमतों में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, चारों प्रमुख महानगर दिल्ली-मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पिछले कई महीनों से तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज यानी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.74 प्रतिशत यानी 0.60 डॉलर का इजाफा देखने को मिला. इसके बाद ये 82.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.20 प्रतिशत यानी 0.17 डॉलर गिरकर 85.54 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Forecast: यूपी में हुई प्री मानसून की एंट्री, आंधी-तूफान ने ली 6 लोगों की जान
जानें कहां कहां गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में भले ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हों लेकिन एनसीआर के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्रमशः 17-20 पैसे गिरकर 94.66 और 87.76 रुपये लीटर पर आ गई हैं. वाराणसी में भी तेल की कीमत कम हुई है, यहां डीजल 42 पैसे सस्ता होकर 88.24 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि पेट्रोल का भाव 43 पैसे कम होकर 95.07 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. उधर आगरा में डीजल 26 पैसे गिरकर 87.36 और पेट्रोल 23 पैसे गिरकर 94.32 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 83 पैसे गिरकर 104.88 और डीजल 74 पैसे सस्ता होकर 90.36 रुपये लीटर बिक रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 16 पैसे गिरकर 106.31 और डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 91.70 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने श्रीनगर में किया योगाभ्यास, बोले- अब योग पर बात करते हैं दुनिया के नेता
इन शहरों में महंगा हुआ तेल
उधर यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 94.79 और डीजल 16 पैसे चढ़कर 87.92 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. गाजियाबाद में पेट्रोल-डीजल के दाम 6-8 पैसे महंगा होकर 94.89 और 88.04 रुपये लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रो 56 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 95.28 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि डीजल 59 पैसे चढ़कर 88.45 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के जालना में डीजल 31 पैसे महंगा होकर 92.40 रुपये लीटर हो गया है. जबकि पेट्रोल 32 पैसे चढ़कर 105.94 रुपये लीटर बिक रहा है. मध्य प्रदेश के दतिया में पेट्रोल-डीजल 16-15 पैसे महंगा होकर 107.34 और 92.65 रुपये लीटर बिक रहा है.
चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन का भाव
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 94.72 | 87.62 |
मुंबई | 104.21 | 92.15 |
कोलकाता | 103.94 | 90.76 |
चेन्नई | 100.98 | 92.56 |
HIGHLIGHTS
- देश के कई शहरों में बदले तेल के दाम
- दिल्ली-मुंबई में ईंधन की कीमतें स्थिर
- वैश्विक बाजार में भी कच्चे तेल के दाम बदले
Source : News Nation Bureau