Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ दिनों से क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. बीच शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में मामूली उछाल दर्ज किया गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. हालांकि देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. वैश्विक बाजार में आज डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 0.52 प्रतिशत यानी 0.36 डॉलर चढ़कर 69.33 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.44 प्रतिशत यानी 0.32 डॉलर प्रति बैरल चढ़कर 72.29 डॉलर प्रति बैरल हो गए.
नोएडा समेत इन शहरों में सस्ता हुआ तेल
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. यहां पेट्रोल-डीजल के दाम 09-10 पैसे गिरकर 94.66 और 87.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए. जबकि औरैया में पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 95.09 और डीजल 28 पैसे गिरकर 88.11 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. वहीं बलिया में तेल का भाव क्रमशः 62-62 पैसे गिरकर 95.57 और 88.71 रुपये प्रति लीटर हो गया. भुवनेश्वर में पेट्रोल-डीजल 17-17 पैसे सस्ता होकर 100.89 और 92.47 रुपये प्रति प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश से हाहाकार, दर्जनभर से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज तेल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. बांदा में पेट्रोल-डीजल 41-41 पैसे चढ़कर 95.91 और 89.05 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. जबकि डीजल का भाव रुपये लीटर हो गया है. वहीं आजमगढ़ में पेट्रोल-डीजल 60-59 पैसे महंगा होकर 95.88 और 89.02 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. अमेठी में पेट्रोल का भाव 71 पैसे चढ़कर 95.67 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. वहीं डीजल 69 पैसे महंगा होकर 88.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
प्रयागराज में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 94.77 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं डीजल 27 पैसे चढ़कर 87.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 105.53 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. जबकि डीजल 33 पैसे चढ़कर 92.37 रुपये लीटर हो गया है. गुरुग्राम में पेट्रोल का भाव 25 पैसे चढ़कर 95.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल का भाव 26 पैसे बढ़कर 87.91 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चेन्नई पहुंचे विराट कोहली, सुरक्षा देख आपकी आंखे फटी रह जाएंगी
दिल्ली-मुंबई समेत चारों प्रमुख महानगरों में ये हैं ईंधन के दाम
दिल्ल, मुंबई और कोलकाता में पिछले कई महीनों से तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. दिल्ली में पेट्रोल 94.72 तो डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 103.44 और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उधर कोलकाता में ईंधन का भाव 104.95- 91.76 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि आज चेन्नई में तेल की कीमत 23-22 पैसे चढ़कर क्रमशः 100.98 और 92.56 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई हैं.