Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में शनिवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले कई दिनों तक क्रूड के भाव में लगातार इजाफा हुआ. लेकिन आज कच्चे तेल की कीमतें कम हो गई. शनिवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.69 फीसदी यानी 0.62 डॉलर प्रति बैरल कम होकर 88.75 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए तो वहीं ब्रेंट क्रूट का भाव 0.24 प्रतिशत यानी 0.22 डॉलर गिरकर 92.16 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में तेल की कीमतें भी बदल गई, लेकिन देश के प्रमुख चार महानगरों में आज भी तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम रहेगा सुहाना, यहां पर तेज हवा संग होगी बारिश
प्रमुख चार महानगरों में ये हैं तेल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल फिलहाल 96.72 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि डीजल का भाव यहां 89.62 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.31 रुपये लीटर तो डीजल का भाव 94.27 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल के दाम 11 पैसे बढ़कर 102.74 रुपये लीटर तो डीजल 9 पैसे महंगा होर 94.33 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
इन शहरों में कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत
नोएडा/ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल 17-17 पैसे गिरकर क्रमशः 96.59 और 89.76 रुपये लीटर हो गया है. पुणे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 33-33 पैसे की कटौती हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 105.84 रुपये लीटर तो डीजल 92.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में पेट्रोल की कीमतों में 17 पैसे की कटौती के बाद ये 106.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल 17 पैसे गिरकर 92.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है. तमिलनाडु के वैल्लोर में पेट्रोल 41 पैसे और डीजल 40 पैसे गिरकर क्रमशः 103.54 और 95.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Gaganyaan Mission: इसरो ने रद्द की गगनयान मिशन की पहली प्रक्षेपण उड़ान, ये है वजह
इन शहरों में बढ़े तेल के दाम
वहीं महाराष्ट्र के अहमदनगर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्रमशः 28 और 26 पैसे बढ़कर 106.92 और 93.41 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. जबकि अमरावती में पेट्रोल 67 पैसे महंगा होकर 107.61 रुपये लीटर और डीजल 65 पैसे बढ़कर 94.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पेट्रोल 44 तो डीजल 41 पैसे महंगा हुआ है. अब यहां पेट्रोल 107.32 रुपये लीटर तो डीजल 93.97 रुपये लीटर बिक रहा है.
HIGHLIGHTS
- कच्चे तेल की कीमतों में कटौती
- देश के कई शहरों में सस्ता हुआ तेल
- चारों प्रमुख महानगरों में तेल के दाम स्थिर
Source : News Nation Bureau