Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. सोमवार के बाद आज लगातार दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसी के साथ देश के तमाम शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए. सोमवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.45 प्रतिशत यानी 0.32 डॉलर का इजाफा हुआ. इसके बाद ये बढ़कर 70.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वहीं ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 0.38 फीसदी यानी 0.28 डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद ये 74.18 डॉलर प्रति बैरल हो गया. देश के चार प्रमुख महानगरों को छोड़कर कई शहरों में आज ईंधन के बाद में बदलाव हुआ है.
जानें किन राज्यों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
असम में सोमवार को तेल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. यहां पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 97.20 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि डीजल का भाव 9 पैसे गिरकर 89.43 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. वहीं बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम 51-48 पैसे बढ़कर 106.06 और 92.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. वहीं दादर-नगर हवेली और दमन दीव में पेट्रोल-डीजल 7-7 पैसे चढ़कर क्रमशः 92.39 और 87.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं गोवा में तेल का भाव क्रमशः 19-18 पैसे चढ़कर 96.69 और 88.45 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा कानपुर टेस्ट, जानें किसे मिलेगी मदद
यहां बढ़े ईंधन के रेट
जबकि गुजरात में पेट्रोल एक पैसे चढ़कर 94.66 और डीजल एक पैसे चढ़कर 90.33 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश में तेल का भाव 3-8 पैसे चढ़कर 95.15 और 87.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल-डीजल 10-9 पैसे सस्ता होकर 95.43 और 81.28 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम 31-31 पैसे चढ़कर 98.12 और 92.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है. केरल में तेल का भाव 31-30 पैसे बढ़कर 107.56 और 96.43 रुपये लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: इजरायली एयरस्ट्राइक से दहला लेबनान, 24 बच्चों समेत 490 लोगों की मौत, 1000 से ज्यादा घायल
यूपी और उत्तराखंड में सस्ता हुआ तेल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में तेल की कीमतें आज कम हुई है. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल के दाम 14 पैसे गिरकर 94.65 और डीजल 16 पैसे कम होकर 87.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि उत्तराखंड में पेट्रोल 29 पैसे गिरकर 93.22 और डीजल 30 पैसे सस्ता होकर 88.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं तमिलनाडु में तेल का भाव क्रमशः 10-9 पैसे बढ़कर 100.75 और 92.43 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: PM Modi US Visit: अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, यात्रा को बताया सफल और सार्थक
चारों प्रमुख महानगरों में तेल का भाव
दिल्ली- पेट्रोल- 94.72, डीजल- 87.62
मुंबई- पेट्रोल- 103.44, डीजल- 89.97
कोलकाता- पेट्रोल- 104.95, डीजल- 91.76
चेन्नई- पेट्रोल- 100.75, डीजल- 92.34