Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में हलचल के बीच महीने भर से क्रूड ऑयल की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बनी हुई हैं. लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. जिसका असर भारतीय बाजार में भी देखा जाता है. मंगलवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम बदल गए. जहां डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.10 प्रतिशत यानी 0.07 डॉलर गिरकर 72.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं तो वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 0.19 फीसदी यानी 0.15 डॉलर चढ़कर 78.10 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: China Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपा चीन, 111 लोगों की मौत, रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई तीव्रता
उत्तर प्रदेश में क्या हैं पेट्रोल-डीजल का भाव
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मंगलवार (19 दिसंबर) को पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गई. प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 2-2 पैसे चढ़कर क्रमशः 97.40 और 90.58 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि वाराणसी में तेल की कीमतों में सिर्फ 1-1 पैसे का इजाफा हुआ और ये 97.06-90.25 रुपये लीटर पर पहुंच गया. आगरा में पेट्रोल-डीजल 10-10 पैसे महंगा होकर क्रमशः 96.30 और 89.47 रुपये लीटर पर पहुंच गया. जबकि अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 29-28 पैसे सस्ता होकर 96.70 और 89.85 रुपये लीटर पर आ गया है. गोरखपुर में तेल 11-11 पैसे सस्ता होकर 96.96 तो डीजल 90.13 रुपये लीटर पर आ गया है. हालांकि, नोएडा/ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. यहां पेट्रोल 96.59 और डीजल 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL Auction से पहले तीन खिलाड़ियों ने वापस लिया नाम, सामने आई ये बड़ी वजह
देश के अन्य राज्यों में तेल की कीमतें
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पेट्रोल-डीजल 7-6 पैसे महंगा होकर 101.74 और 86.83 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि अनंतनाग में पेट्रोल 59 तो डीजल 38 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 100.82 और 86.15 रुपये लीटर हो गया है. तमिलनाडु के मदुरई में पेट्रोल 14 पैसे चढ़कर 103.39 और डीजल 13 पैसे महंगा होकर 95.02 रुपये लीटर बिक रहा है. वैल्लोर में भी पेट्रोल-डीजल 14-13 पैसे महंगा होकर 104.09 और 95.65 रुपये लीटर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update Today: उत्तर भारत में बढ़ा ठंड का प्रकोप, दिल्ली में शीतलहर तो इन राज्यों में बारिश के आसार
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्रमशः 1.16 और 1.04 रुपये लीटर कम हुई हैं. यहां दोनों के दाम क्रमशः 112.23 और 97.11 रुपये लीटर हो गए हैं. करौली में भी तेल की कीमतें क्रमशः 59 और 54 पैसे गिरकर 108.93 और 94.10 रुपये लीटर पर आ गई हैं. मध्य प्रदेश के रतलाम में पेट्रोल-डीजल 20-17 पैसे चढ़कर 108.75 और 94 रुपये लीटर बिक रहा है. इंदौर में पेट्रोल की कीमत 42 तो डीजल का भाव 38 पैसे बढ़कर क्रमशः 109.10 और 94.34 रुपये लीटर बिक रहा है.
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.74 | 94.33 |
Source : News Nation Bureau