Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में आज (गुरुवार) को कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गई. इंटरनेशनल मार्केट में डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में आज 0.37 प्रतिशत यानी 0.27 डॉलर का इजाफा हुआ. इसके बाद WTI क्रूड चढ़कर 74.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.38 फीसदी यानी 0.30 डॉलर महंगा होकर 79.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में तेल की कीमतों में इजाफा हो गया. जबकि चार प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में मतदान शुरू, शाम पांच बजे तक होगी वोटिंग, इन पार्टियों के बीच मुकाबला
यूपी के इन शहरों में बदले तेल के दाम
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. आगरा में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 39-38 पैसे चढ़कर 96.63 और 89.80 रुपये लीटर पर पहुंच गए हैं. वहीं अलीगढ़ में पेट्रोल 8 पैसे महंगा होकर 96.79 और डीजल आठ पैसे चढ़कर 89.94 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल 72 तो डीजल 70 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 96.66 और 89.86 रुपये लीटर बिक रहा है.
कन्नौज में पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 97.41 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 11 पैसे चढ़कर 90.57 रुपये लीटर पहुंच गया है. सुल्तानपुर में पेट्रोल-डीजल 3-3 पैसे चढ़कर क्रमशः 97.98 और 91.14 रुपये लीटर में मिल रहा है. वहीं ललितपुर में पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 97.06 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 9 पैसे गिरकर 90.22 रुपये लीटर पर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: सर्द हवाओं से कांप रहा दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
देश के अन्य राज्यों में ईंधन की कीमतें
तेलंगाना के आदिलाबाद में पेट्रोल-डीजल के दाम 16-15 पैसे चढ़कर क्रमशः 111.83 और 99.84 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि महबूबाबाद में पेट्रोल 37 पैसे महंगा होकर 109.84 और डीजल 35 पैसे चढ़कर 97.98 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार के औरंगाबाद में पेट्रोल-डीजल 40-38 पैसे चढ़कर क्रमशः 108.35 और 95.07 रुपये लीटर बिक रहा है. वैशाली में पेट्रोल 55 पैसे महंगा होकर 107.85 और डीजल 49 पैसे बढ़कर 94.58 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के डूंगरपुर में पेट्रोल 77 और डीजल 69 पैसे चढ़कर 110.41 और 95.47 रुपये लीटर बिक रहा है. झुंझनू में पेट्रोल की कीमत 45 पैसे गिरकर 109.93 और डीजल 41 पैसे सस्ता होकर 95.03 रुपये लीटर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: आज इन रास्तों पर जाने की न करें गलती, लग सकता है भयंकर जाम, नोएडा-दिल्ली के ये रूट किए गए डायवर्ट
देश के चार महानगरों में तेल का भाव
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में चढ़े क्रूड ऑयल के दाम
- देश के कई राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
- चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर
Source : News Nation Bureau