Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में मंगलवार को एक बार फिर से क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा हो गया. 14 मई को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.01 प्रतिशत यानी 0.01 डॉलर चढ़कर 79.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.01 यानी 0.01 डॉलर उछलकर 83.37 डॉलर प्रति बैरल हो गया. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच देश के कई शहरों में आज ईंधन की कीमतें कम हो गई. जबकि देश के प्रमुख चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव स्थिर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Mumbai: घाटकोपर होर्डिंग गिरने की घटना में अब तक 14 लोगों की मौत, 74 घायल, कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज
इन शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत 7-6 पैसे गिरकर क्रमशः 94.94 और 88.08 रुपये लीटर पर आ गई है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल के दाम 34 पैसे गिरकर 94.84 और 36 पैसे कम होकर 89.99 रुपये लीटर पर आ गए हैं. प्रयागराज में पेट्रोल 34 पैसे गिरकर 95.05 और डीजल 33 पैसे सस्ता होकर 88.23 रुपये लीटर मिल रहा है. उधर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पेट्रोल-डीजल 5-4 पैसे गिरकर क्रमशः 104.43 और 90.98 रुपये लीटर बिक रहा है. वर्धा में तेल के दाम 38-37 पैसे कम होकर 104.11 और 90.67 रुपये लीटर पर आ गए हैं. मध्य प्रदेश के गुना में पेट्रोल 41 पैसे सस्ता होकर 107.00 और डीजल 35 पैसे गिरकर 92.34 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज बनारस में करेंगे नामांकन, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल, ये है पूरा शेड्यूल
यहां महंगा हुआ ईंधन
यूपी के सुल्तानपुर में पेट्रोल-डीजल 11-11 पैसे चढ़कर क्रमशः 96.07 और 89.22 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे चढ़कर 94.66 और डीजल 12 पैसे महंगा होकर 87.78 रुपये लीटर बिक रहा है. अलीगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल 6-6 पैसे महंगा होकर 94.83 और 87.93 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के रतनगिरि में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 105.79 और डीजल 33 पैसे चढ़कर 92.29 रुपये लीटर हो गया है. उधर तेलंगाना के आदिलाबाद में पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकर 109.57 और डीजल 15 पैसे चढ़कर 97.66 रुपये लीटर पहुंच गया है. महबूबाबाद में पेट्रोल-डीजल 52-49 पैसे महंगा होकर क्रमशः 107.74 और 95.95 रुपये लीटर हो गया है. मध्य प्रदेश के राजगढ़ में पेट्रोल के दाम 33 पैसे चढ़कर 107.25 तो डीजल 29 पैसे महंगा होकर 92.55 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Mumbai hoarding collapse: मुंबई अवैध होर्डिंग का लिम्का बुक में था नाम दर्ज, जानें किस लापरवाही ने ली लोगों की जान
चारों महानगरों में ईंधन के दाम
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.72-87.62 रुपये प्रति लीटर तो मुंबई में तेल के दाम 104.21 और 92.15 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 103.94 तो डीजल 90.76 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये तो 92.34 रुपये लीटर बिक रहा है.
HIGHLIGHTS
- देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
- चारों महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर
- वैश्विक बाजार में भी चढ़ी कच्चे तेल की कीमतें