Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में शनिवार को एक बार फिर से इजाफा देखने को मिली. जबकि देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम होग. आज यानी शनिवार को इंटरनेशनल मार्केट में डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) की कीमतों में 5.77 यानी 4.78 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम बढ़कर 87.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूट (Brent Crude) की कीमतों में 5.69 प्रतिशत यानी 4.89 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हो गई, इसके बाद ब्रेंड क्रूट का भाव 90.89 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं. वहीं यूपी से लेकर बिहार तक कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. जबकि चारों महानगरों में तेल के दाम आज भी स्थिर हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: यूपी में बारिश तो पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट
इन शहरों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज (14 अक्टूबर) को गिरावट आई है. नोएडा में पेट्रोल 41 पैसे सस्ता होकर 96.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल के दाम 38 पैसे गिरकर 89.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं जालौन में पेट्रोल 15 पैसे तो डीजल 13 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 97.14 और 90.31 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. संभल में पेट्रोल-डीजल 18-18 पैसे सस्ता होकर 96.63 और 89.81 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
वाराणसी में पेट्रोल-डीजल 15-15 पैसे गिरकर 96.74 और 89.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार के मुंगेर में पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर 107.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल 22 पैसे गिरकर 94.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं बक्सर में पेट्रोल 130 पैसे गिरकर 108.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल के दाम यहां 12 पैसे कम होकर 95.15 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. खगरिया में पेट्रोल 18 पैसे गिरकर 107.41 और डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 94.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: इजरायल-हमास जंग के बीच दिल्ली पहुंचा 235 भारतीयों का एक और जत्था
यहां महंगा हुआ तेल
आगरा में पेट्रोल 12 पैसे बढ़कर 96.48 रुपये लीटर तो डीजल 11 पैसे चढ़कर 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल 21-21 पैसे बढ़कर 96.91 और 90.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है. प्रयागराज में पेट्रोल के दाम 79 और डीजल 77 पैसे बढ़कर 97.45 और 90.63 रुपये लीटर हो गया है. आजमगढ़ में पेट्रोल-डीजल 31-31 पैसे चढ़कर 97.93 और 91.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार के बांका में पेट्रोल 34 पैसे तो डीजल 31 पैसे महंगा होकर क्रमशः 108.34 और 95.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि मधुबनी में पेट्रोल-डीजल 16-14 पैसे बढ़कर क्रमशः 108.77 और 95.44 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
Source : News Nation Bureau