Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में रविवार को एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. 28 जनवरी को जहां डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.84 प्रतिशत यानी 0.65 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हुई तो वहीं ब्रेंट क्रूड के दाम 1.36 फीसदी यानी 1.12 डॉलर महंगे हो गए. इसके बाद डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव बढ़कर 78.01 डॉलर प्रति बैरल तो वहीं ब्रेंट क्रूड की कीमत 83.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. हालांकि, देश के चार प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में फिर सुलगी हिंसा की आग, दो गुटों के बीच झड़प में एक की मौत, 4 घायल
यूपी में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में रविवार को ईंधन के बाद बदल गए. दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई हैं. यहां पेट्रोल-डीजल 18-18 पैसे सस्ता होकर 96.76 और 89.93 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 97.49 और डीजल 22 पैसे चढ़कर 90.67 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि आगरा में पेट्रोल-डीजल 25-25 पैसे गिरकर 96.20 और 89.37 पैसे लीटर पर आ गया है.
वहीं प्रयागराज में पेट्रोल 26 तो डीजल 25 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 97.53 और 90.71 रुपये लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल 5 पैसे सस्ता होकर 96.74 और डीजल 5 पैसे गिरकर 89.92 रुपये लीटर बिक रहा है. सुल्तानपुर में पेट्रोल-डीजल 34-34 पैसे चढ़कर क्रमशः 98.51 और 91.66 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: आज बिहार के सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार, शाम तक बन सकती है नई सरकार
देश के अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
Source : News Nation Bureau