Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में शुक्रवार (23 फरवरी) को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान डब्ल्यूटीआई के दाम 0.56 प्रतिशत यानी 0.44 डॉलर गिरकर 78.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.51 फीसदी यानी 0.43 डॉलर गिरकर 83.24 डॉलर प्रति बैरल पर गिर गए. इसी के साथ ही देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी कम हो गईं. हालांकि दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि कई शहरों में तेल के कीमतें बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का निधन, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
ये हैं यूपी में ईंधन के दाम
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों में तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल 7-7 पैसे गिरकर क्रमशः 96.58 और 89.75 रुपये लीटर पर आ गए. जबकि सोनभद्र में तेल की कीमत सिर्फ एक पैसे चढ़कर क्रमशः 97.53 और 90.71 रुपये लीटर पर पहुंच गई हैं. शामली में पेट्रोल-डीजल 8-7 पैसे महंगा होकर क्रमशः 96.91 और 90.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि सहारनपुर में पेट्रोल 12 पैसे गिरकर 97.38 और डीजल 11 पैसे गिरकर 90.54 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज वाराणसी को देंगे 14000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के दाम 10-10 चढ़कर 96.57 और 89.76 रुपये लीटर पर पहुंच गए हैं. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल का भाव 5-4 पैसे महंगा होकर 96.84 और 90.01 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 96.99 और डीजल 32 पैसे चढ़कर 90.18 रुपये लीटर बिक रहा है. आगरा में पेट्रोल 25 पैसे सस्ता होकर 96.38 और डीजल 25 पैसे गिरकर 89.55 रुपये लीटर हो गया है. जबकि अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल 4-4 पैसे महंगा होकर 97.03 और 90.17 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: BRS विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत, बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई थी कार
चार प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली- 96.72 89.62
मुंबई- 106.31 94.27
कोलकाता- 106.03 92.76
चेन्नई- 102.73 94.33
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में गिरे कच्चे तेल के दाम
- देश के कई राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
- चारों महानगरों में आज भी नहीं बदले ईंधन के दाम
Source : News Nation Bureau