Petrol Diesel Prices Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में मंगलवार को एक बार फिर से उछाल देखने को मिला. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. 5 दिसंबर को वैश्विक बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.23 फीसदी यानी 0.17 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद WTI का भाव बढ़कर 73.21 डॉलर प्रति बैरल हो गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम में 0.13 प्रतिशत यानी 0.10 डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद ब्रेंट क्रूड 78.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वहीं देश के कई शहरों में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो गईं.
ये भी पढ़ें: Animal: रणबीर से सिर्फ 1 साल बडी हैं उनकी ऑनस्क्रीन मां चारू शंकर, जिन्होंने एक्टिंग से जीता सभी का दिल
इन शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा/ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे की गिरावट आई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.59 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि डीजल 20 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये लीटर हो गया. वाराणसी में भी तेल के दाम कम हुए हैं. यहां पेट्रोल-डीजल क्रमशः 75 और 74 पैसे गिरकर 96.74 और 89.93 रुपये लीटर हो गया है. प्रयागराज में भी तेलर की कीमतों में गिरावट आई है. यहां पेट्रोल-डीजल 22-22 पैसे सस्ता हुआ है. अब यहां इनकी कीमतें क्रमशः 97.24 और 90.42 रुपये लीटर हो गई है.
ये भी पढ़ें: Election 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान: भाजपा की तीनों राज्यों में जबरदस्त जीत का ये था मास्टर कार्ड
झारखंड के चतरा में पेट्रोल का भाव 26 पैसे गिरकर 101.20 रुपये तो डीजल 26 पैसे सस्ता होकर 96 रुपये लीटर हो गया है. पलामू में भी तेल की कीमतें गिरी हैं. यहां पेट्रोल-डीजल 36-36 पैसे गिरकर 101.41 और 96.21 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. बिहार के खगरिया में पेट्रोल-डीजल 18-16 पैसे गिरकर 107.41 और 94.18 रुपये लीटर हो गया है. राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल-डीजल 14-13 पैसे गिरकर 113.34 और 98.11 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3: इसरो को मिली एक और बड़ी कामयाबी, चांद से धरती की कक्षा में लौटा चंद्रयान-3 का ये उपकरण
यहां महंगा हुआ तेल
देश के कई शहरों में तेल की कीमतों में आज उछाल भी आया है. आगरा में पेट्रोल 6 पैसे चढ़कर 96.48 और डीजल 5 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल 36-35 पैसे महंगा होकर क्रमशः 96.99 और 90.13 रुपये लीटर हो गया है. झारखंड के दुमका में पेट्रोल 35 पैसे चढ़कर 100.53 रुपये लीटर हो गया है. जबकि डीजल 35 पैसे महंगा होकर 95.31 रुपये लीटर हो गया है. बिहार के समस्तीपुर में पेट्रोल-डीजल 10-10 पैसे चढ़कर 108.45 और 95.15 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Cyclone Michaung: चक्रवाती तूफान मिचौंग ने मचाई तबाही, अब तक पांच लोगों मौत, कई कार और बाइकें नष्ट
चार महानगरों में तेल की कीमत
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.77 | 94.37 |
HIGHLIGHTS
- कच्चे तेल की कीमतों में आज हुआ इजाफा
- देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
- चारों महानगरों में तेल का भाव आज भी स्थिर
Source : News Nation Bureau