Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में लगातार दूसरे दिन कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि इससे पहले क्रूड ऑयल के दाम हर दिन बढ़ रहे थे. जिसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है. रविवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में 2.74 प्रतिशत यानी 1.98 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद ये गिरकर 70.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 2.33 फीसदी यानी 1.76 डॉलर टूटकर 73.87 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गईं.
इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
रविवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. गुजरात में आज (10 नवंबर) को पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 94.77 और डीजल 34 पैसे टूटकर 90.44 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. त्रिपुरा में आज पेट्रोल का बाव 28 पैसे टूटकर 97.53 और डीजल 26 पैसे गिरकर 86.55 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: कनाडा ने खत्म किया फास्ट ट्रैक वीजा कार्यक्रम, सबसे ज्यादा भारतीय छात्रों पर पड़ेगा इसका असर, जानें क्यों?
जबकि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 15 पैसे गिरकर 94.69 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं डीजल का भाव यहां 17 पैसे कम होकर 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं उत्तराखंड में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 93.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल का भाव 25 पैसे गिरकर 88.17 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
यहां बढ़े तेल के दाम
अरुणाचल प्रदेश और असम में रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. अरुणाचल में पेट्रोल 31 पैसे महंगा होकर 90.97 और डीजल 28 पैसे बढ़कर 80.49 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि असम में पेट्रोल का भाव 5 पैसे चढ़कर 98.33 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया. वही डीजल की कीमत 6 पैसे चढ़कर 89.56 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election: आज झारखंड दौरे पर रहेंगे PM मोदी, रांची में करेंगे मेगा रोड शो
जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 95.58 रुपये तो डीजल 9 पैसे चढ़कर 81.41 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. उधर मध्य प्रदेश में पेट्रोल 19 पैसे बढ़कर 106.36 और डीजल 18 पैसे चढ़कर 91.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पंजाब में पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 97.58 जबकि डीजल 27 पैसे चढ़कर 88.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में KKR के निशाने पर होंगे ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में 2 बड़े नाम शामिल