Petrol Diesel Rate Today 26th Feb 2020: आम आदमी को पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों के मोर्चे पर लगातार राहत मिलती दिख रही है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने लगातार तीसरे दिन यानि बुधवार (26 फरवरी 2020) को पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों को स्थिर रखा है.
यह भी पढ़ें: मॉरीशस के विदेशी निवेशकों के खिलाफ SEBI उठाने जा रहा है बड़ा कदम
किस भाव पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 72.01 रुपये, 77.67 रुपये, 74.65 रुपये और 74.81 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है. दूसरी ओर चारों महानगर में डीजल ग्राहकों को क्रमश: 64.70 रुपये, 67.80 रुपये, 67.02 रुपये और 68.32 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: US India Trade Deal: अमेरिका और भारत के बीच 3 अरब डॉलर के रक्षा सौदों पर सहमति
क्रूड कीमतों में मजबूती
डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) और ब्रेंट क्रूड (Brent) में करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. WTI Crude और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: करीब 50.50 डॉलर प्रति बैरल और करीब 55.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार दर्ज किया जा रहा है. मंगलवार को MCX पर कच्चा तेल मार्च वायदा 33 रुपये की कमजोरी के साथ 3,629 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
रोजाना तय होती है पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.
यह भी पढ़ें: सस्ते में खरीदें मकान, दुकान और प्लॉट, स्टेट बैंक (SBI) की इस स्कीम से होगा बड़ा फायदा
SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दाम
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं.