Petrol Diesel Price 6 Sep 2020: आम आदमी को मिली राहत, जानिए आज क्या है रेट

तेल विपणन कंपनियों ने लगातार चौथे दिन आम आदमी को बड़ी राहत दी है. तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
huge reduction in the price of crude oil

Petrol Diesel Price Today: आम आदमी को मिली राहत, जानिए आज क्या है रेट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

तेल विपणन कंपनियों ने लगातार चौथे दिन आम आदमी को बड़ी राहत दी है. तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. आज डीजल-पेट्रोल के दामों में स्थिरता बनी रही. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 82.08 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है, जबकि डीजल के दाम 73.27 रुपये प्रति लीटर हैं. हालांकि शनिवार को  शनिवार को डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती, 10 पैसे बढ़कर खुला भाव 

6 सितंबर को आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के रेट

शहर  पेट्रोल भाव (रु./ली.) डीजल भाव (रु./ली.)
दिल्ली 82.08 73.27
मुंबई  88.73 79.81
कोलकाता 83.57 76.77
चेन्नई  85.04 78.58
नोएडा 82.36 73.59
लखनऊ 82.26 73.49
चंडीगढ़  78.96 72.93
पटना  84.64 78.47
रांची 81.52 77.48
बेंगलरु 84.75 77.58


यह भी पढ़ें: आसमान छू रही सब्जियों की महंगाई, आलू-प्याज की कीमतें हो गईं इतनी

आगे और राहत के आसार

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताह कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के आद आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की संभावना बनी हुई है. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड में पिछले सप्ताह के मुकाबले करीब ढ़ाई डॉलर प्रति बैरल की नरमी आई. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का नवंबर डिलीवरी अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 3.93 फीसदी की गिरावट के साथ 42.34 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था. जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी आने से आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Today History: आज ही के दिन हुआ था ताशकन्द समझौता, पढ़ें 6 सितंबर का इतिहास

इस तरह चेक करें अपने शहर में आज के रेट्स

आप खुद अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए पता कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिख 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिख 9223112222 नंबर पर मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल-डीजल रेट्स जान सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिख 9222201122 नंबर पर मैसेज भेज कीमत जान सकते हैं.

73.49

Source : News Nation Bureau

Petrol-Diesel Price petrol diesel rate Petrol Rate Diesel Rate पेट्रोल भाव डीजल भाव
Advertisment
Advertisment
Advertisment