Petrol Diesel Price: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश कर दिया. इसके बाद बुधवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि बुधवार को वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज (24 जुलाई) को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.44 प्रतिशत यानी 0.34 डॉलर चढ़कर 77.30 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.43 फीसदी यानी 0.35 डॉलर चढ़कर 81.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: IMD Weather Alert : दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन इलाकों में आज होगी भारी बारिश, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल!
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
राष्ट्रीय राजधानी के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. यहां पेट्रोल 29 पैसे गिरकर 94.72 और डीजल 31 पैसे सस्ता होकर 87.83 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 10-13 पैसे सस्ता होकर 94.83 और 87.96 रुपये लीटर पर आ गया है. प्रयागराज में पेट्रोल 14 पैसे गिरकर 95.25 और डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 88.42 रुपये लीटर हो गया है.
आगरा में पेट्रोल-डीजल 4-5 पैसे गिरकर 94.55 और 87.62 रुपये लीटर पर आ गया है. पश्चिम बंगाल के पूर्वा मेदिनीपुर में पेट्रोल-डीजल का भाव 38-35 पैसे गिरकर 104.92 और 91.70 रुपये लीटर पर आ गया है. उत्तर दिनाजपुर में पेट्रोल 46 पैसे गिरकर 105.22 और डीजल 42 पैसे गिरकर 92.01 रुपये लीटर पर आ गया है. तेलंगाना के जनगांव में तेल का भाव 39-36 पैसे गिरकर 107.35 और 95.59 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकवाद विरोधी अभियान में एक जवान शहीद
जानें कहां-कहां बढ़े तेल के दाम
वाराणसी में पेट्रोल-डीजल के दाम 58-58 पैसे महंगा होकर 95.50 और 88.66 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. लखनऊ में पेट्रोल 8 पैसे चढ़कर 94.64 और डीजल 9 पैसे महंगा होकर 87.75 रुपये लीटर हो गया है. बिहार के बेगूसराय में पेट्रोल 21 पैसे महंगा होकर 105.13 और डीजल 20 पैसे चढ़कर 91.98 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. जमुई में पेट्रोल-डीजल 15-13 पैसे महंगा होकर 106.30 और 93.07 रुपये लीटर बिक रहा है. वेस्ट चंपारण में पेट्रोल 65 पैसे महंगा होकर 107.59 और डीजल 61 पैसे चढ़कर 94.30 रुपये लीटर बिक रहा है. तेलंगाना के खम्मम में पेट्रोल 41 पैसे महंगा होकर 107.84 और डीजल 39 पैसे चढ़कर 96.04 रुपये लीटर बिक रहा है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
दिल्ली-मुंबई समेत तीन महानगरों में ईंधन के रेट स्थिर
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आज भी ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं. जबकि चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल 8-8 पैसे सस्ता होकर 100.78 और 92.36 रुपये लीटर पर आ गया है. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.72, 87.62 रुपये लीटर तो मुंबई में तेल का भाव 103.44 और 89.97 रुपये लीटर बिक रहा है. उधर कोलकाता में पेट्रोल 104.95 और डीजल 91.76 रुपये लीटर मिल रहा है.
Source : News Nation Bureau