Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में शनिवार को एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) की कीमतों में 1.07 फीसदी यानी 0.86 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद डब्ल्यूटीआई के दाम 81.25 डॉलर प्रति बैरल हो गए. जबकि ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) की कीमत में 0.81 प्रतिशत यानी 0.68 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद ब्रेंट क्रूड के दाम बढ़कर 84.80 डॉलर प्रति बैरल हो गए. इसके साथ ही भारत में भी तेल की कीमतों में बदलाव हो गया.
ये भी पढ़ें: Weather Update: हिमाचल के लिए IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों की बढ़ेंगी मुश्किलें
इन शहरों में बढ़े तेल के दाम
दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 7-7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल की कीमत 96.65 रुपये लीटर तो डीजल का भाव 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि आगरा में पेट्रोल-डीजल के दाम में 25-25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. अब यहां पेट्रोल 96.63 तो डीजल 89.80 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के दाम 17-17 पैसे बढ़कर 96.74 और 89.93 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वाराणसी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 20-20 पैसे प्रति लीटर इजाफा हुआ है. यहां अब पेट्रोल 97.05 और डीजल 90.24 रुपये लीटर मिल रहा है.
इन शहरों में सत्ता हुआ तेल
प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पेट्रोल 51 पैसे तो डीजल 50 पैसे सत्ता हुआ है. अब यहां पेट्रोल की कीमत 96.66 तो डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 20-20 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. यहां अब पेट्रोल 96.81 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है. कौशांबी में पेट्रोल के दाम 29 पैसे तो डीजल के दाम 28 पैसे कम हुए हैं. अब यहां पेट्रोल-डीजल क्रमशः 96.61 और 89.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 53 तो डीजल 50 पैसे सस्ता हुआ है. अब यहां पेट्रोल 107.59 रुपये लीटर तो डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल-डीजल 5-5 पैसे सस्ता होकर 108.43 और 93.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra: अमरनाथ में हादसा, 300 फीट गहरी खाई में गिरने से तीर्थयात्री की मौत
देश के प्रमुख चार महानगरों में क्या हैं तेल के रेट
राजधानी दिल्ली में आज भी तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां पेट्रोल 96.72 रुपये तो डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां इनकी कीमत क्रमशः 106.31, 94.27 रुपये लीटर चल रही है, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. हालांकि, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 17 पैसे कम होकर 102.63 रुपये लीटर तो डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 94.24 रुपये लीटर हो गया है.
HIGHLIGHTS
- कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा
- WTI 81.25 तो ब्रेंट क्रूड 84.80 डॉलर प्रति बैरल हुआ
- देश के कई शहरों में बढ़ें तेल के दाम
Source : News Nation Bureau