Petrol Diesel Price Today: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली उछाल देखने को मिला. वहीं सोमवार को वैश्विक बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. हालांकि इससे पहले चार दिनों तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की गई थी. सोमवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.64 प्रतिशत यानी 0.49 डॉलर चढ़कर 77.46 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.60 प्रतिशत यानी 0.49 डॉलर चढ़कर 81.60 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं. देश के चार प्रमुख महानगरों को छोड़कर तमाम शहरों में आज तेल के दाम बदल गए.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 13 लोगों की मौत, 15 घायल
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज तेल की कीमतें बढ़ गईं. यहां पेट्रोल-डीजल क्रमशः 78-81 पैसे महंगा होकर 95.52 और 88.68 रुपये लीटर पर पहुंच गया. उन्नाव में पेट्रोल-डीजल 5-6 पैसे महंगा होकर 94.74 और 87.86 रुपये लीटर बिक रहा है. लखनऊ में तेल का भाव 8-9 पैसे चढ़कर 94.64 और 87.75 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. प्रयागराज में तेल का भाव 15-15 पैसे चढ़कर 95.54 और 88.71 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
बिहार के खगरिया में पेट्रोल-डीजल के दाम 7-7 पैसे चढ़कर 105.60 और 92.42 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. रोहतास में पेट्रोल 64 पैसे महंगा होकर 106.71 और डीजल 60 पैसे चढ़कर 93.48 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तेल का भाव 4-5 पैसे चढ़कर 104.08 और 90.66 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पेट्रोल-डीजल 7-6 पैसे महंगा होकर 108.49 और 93.70 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस से लेकर जल संकट पर दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई तक, इन खबरों पर रहेगी आज खास नजर
यहां गिरे ईंधन के दाम
वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल 1-2 पैसे सस्ता होकर 94.71 और 87.81 रुपये लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल 36 पैसे सस्ता होकर 94.55 और डीजल 41 पैसे गिरकर 87.64 रुपये लीटर बिक रहा है. आगरा में पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 94.49 और डीजल 24 पैसे गिरकर 87.55 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के अहमदनगर में पेट्रोल 31 पैसे गिरकर 104.13 और डीजल 30 पैसे गिरकर 90.66 रुपये लीटर पर आ गया है. मध्य प्रदेश के मंदसौर में पेट्रोल 59 पैसे सस्ता होकर 106.99 और डीजल 54 पैसे गिरकर 92.33 रुपये लीटर मिल रहा है.
दिल्ली-मुंबई में पेट्रोल-डीजल का भाव
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 94.72 | 87.62 |
मुंबई | 104.21 | 92.15 |
कोलकाता | 103.94 | 90.76 |
चेन्नई | 100.75 | 92.34 |
HIGHLIGHTS
- देश के कई शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
- वैश्विक बाजार में भी चढ़े क्रूड ऑयल के दाम
- चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर
Source : News Nation Bureau