Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. इस बीच शनिवार (31 अगस्त) को क्रूड ऑयल के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई. आज डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 3.11 प्रतिशत यानी 2.36 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद ये गिरकर 73.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के भाव में शनिवार को 1.43 प्रतिशत यानी 1.14 डॉलर की गिरावट के बाद ये 78.80 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए. हालांकि दिल्ली और मुंबई समेत चारों महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
इन शहरों में बदला पेट्रोल-डीजल का भाव
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत क्रमशः 20-22 पैसे गिरकर 94.74 और 87.86 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं. जबकि वाराणसी में ईंधन की कीमत 43-44 पैसे बढ़कर 95.28 और 88.44 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 94.65 तो डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 तो डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. बिहार की राजधानी पटना में ईंधन का भाव क्रमशः 105.18 और 92.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
महाराष्ट्र के अमरावती में पेट्रोल 105.39 तो डीजल 91.90 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. उधर जयपुर में पेट्रोल-डीजल 104.88 और 90.36 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. अंडमान निकोबार में पेट्रोल-डीजल का भाव क्रमशः 82.42 और 78.01 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 106.47 तो डीजल 91.84 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: देश को आज तीन नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे PM मोदी, जिला अदालतों के राष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
दिल्ली समेत चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम
दिल्ली समेत चारों प्रमुख महानगरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 तो डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम 103.44 और 89.97 रुपये लीटर बने हुए हैं. उधर कोलकाता में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 104.95 और 93.76 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल 100.75 तो डीजल 92.34 रुपये लीटर चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Avani Lekhara: 11 साल की उम्र में हुआ एक्सीडेंट, फिर.... पढ़ें गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखरा की पूरी कहानी