Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार के साथ भारत में भी तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है. सोमवार के बाद मंगलवार लगातार दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ गईं. जिसका असर देश के कई शहरों में देखने को मिला. वैश्विक बाजार में आज डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.07 प्रतिशत यानी 0.05 डॉलर बढ़कर 68.76 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 0.14 फीसदी यानी 0.10 डॉलर का इजाफा हुआ है. इसके बाद ये 71.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बदलाव हो गया.
इन शहरों में बदले ईंधन के दाम
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है. गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 18-18 पैसे बढ़कर 95.05 और 87.91 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं. जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ईंधन का भाव क्रमशः 36-39 पैसे बढ़कर 95.01 और 88.14 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. लखनऊ में तेल के दाम 09-10 पैसे बढ़कर 94.56 और 87.66 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. अमेठी में पेट्रोल 75 पैसे सस्ता होकर 94.96 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: सेना ने घुसपैठियों को खदेड़ा, भारत में घुसने की जुगत में लगे थे चार-पांच आतंकी
जबकि डीजल 69 पैसे गिरकर 88.13 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. आजमगढ़ में पेट्रोल-डीजल का भाव 41-40 पैसे गिरकर 95.28 और 88.43 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. बिहार के भागलपुर में पेट्रोल 59 पैसे सस्ता होकर 106.02 और डीजल 55 पैसे गिरकर 92.81 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं मध्य प्रदेश के बैतूल में पेट्रोल-डीजल 58-53 पैसे सस्ता होकर 106.90 और 92.25 रुपये प्रति लीटर पर हो गया है. जबकि छत्तरपुर में तेल का भाव 50-46 पैसे महंगा होकर 107.88 और 93.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Rain Alert: यूपी-MP समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां कैसे रहेगा मौसम
चारों महानगरों में तेल का भाव स्थिर
वहीं दिल्ली और मुंबई समेत चारों महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. दिल्ली में पेट्रोल 94.72 तो डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 103.44 और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं कोलकाता में तेल का भाव 104.95 और 91.76 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.43 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में RCB के लिए खेलेंगे सूर्यकुमार यादव? बोल्ड आर्मी के फैंस हुए खुश