Petrol Diesel Price: आज इन शहरों में बदली पेट्रोल-डीजल की कीमत, ये हैं तेल के नए रेट

Petrol Diesel Price: शनिवार को वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला. इसी के साथ देश के कई शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Petrol Diesel Price August 10
Advertisment

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शनिवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव हुआ. इस दौरान क्रूड ऑयल के दाम बढ़ गए. शनिवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में 0.85 प्रतिशत यानी 0.65 डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद ये 76.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.63 प्रतिशत यानी 0.50 डॉलर चढ़कर 79.66 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों पेट्रोल-डीजल की कीमत बदल गई.

यहां महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी आज तेल की कीमतों में उछाल हुआ है. शनिवार को यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 11-13 पैसे की बढ़ोतरी के बाद ये 94.83 और 87.96 रुपये प्रति लीटर हो गया. मेरठ में तेल का भाव 7-8 पैसे चढ़कर 94.43 और 87.49 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि लखनऊ में पेट्रोल 9 पैसे महंगा होकर 94.65 और डीजल 10 पैसे चढ़कर 87.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गोरखपुर में तेल का भाव 45-51 पैसे महंगा होकर 94.91 और 88.05 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: Aman Sehrawat: भारत को 6वां मेडल दिलाने वाले अमन सहरावत को PM मोदी ने दी बधाई, लिखी ये खास बात

आगरा में पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 94.57 और डीजल 7 पैसे चढ़कर 87.64 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. बिहार के अररिया में तेल का बाव 19-18 पैसे चढ़कर 107.31 और 94.02  रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि पटना में पेट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 105.51 और डीजल 31 पैसे चढ़कर 92.35 रुपये लीटर पहुंच गया है. मध्य प्रदेश के रीवा में पेट्रोल 73 पैसे महंगा होकर 109.52 और डीजल 67 पैसे चढ़कर 94.66 रुपये लीटर बिक रहा है.

इन शहरों में कम हुए तेल के दाम

प्रयागराज में पेट्रोल 37 पैसे सस्ता होकर 95.02 और डीजल 37 पैसे टूटकर 88.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है. अलीगढ़ में तेल का भाव 23-26 पैसे गिरकर 94.77 और 87.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. बिहार के सुपौल में तेल की कीमत 45-43 पैसे टूटकर 106.37 और 93.13 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं. जबकि वैशाली में पेट्रोल 55 पैसे सस्ता होकर 105.32 और डीजल 50 पैसे गिरकर 92.17 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश के इंदौर में तेल की कीमत 14-12 पैसे कम होकर 106.36 और 91.77 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं. मुरैना में तेल का भाव 17-15 पैसे गिरकर 106.21 और 91.61 रुपये लीटर पर आ गया है. राजस्थान के भरतपुर में पेट्रोल 22 पैसे कम होकर 104.37 और डीजल 20 पैसे गिरकर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गंगापुर सिटी में तेल की कीमत 31-27 पैसे कम होकर 105.34 और 90.75 रुपये लीटर पर आ गई हैं.

चारों महानगरों में तेल का भाव

दिल्ली में पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि मुंबई में तेल का भाव 103.44 और 89.97 रुपये लीटर बना हुआ है. कोलकाता में पेट्रोल 104.95 और डीजल 91.76 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं चेन्नई में ईंधन की कीमतें 100.85 और 92.44 रुपये लीटर हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: PM Modi Wayanad Visit: पीएम मोदी का वायनाड दौरा आज, आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर जानेंगे हाल

Fuel Price Delhi Petrol Price Current Petrol Diesel Price IOCL Petrol Diesel Price delhi fuel price
Advertisment
Advertisment
Advertisment