Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में शनिवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 अगस्त को डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में 3.66 प्रतिशत यानी 2.79 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद ये गिरकर 73.52 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 3.41 फीसदी यानी 2.71 डॉलर टूटकर 76.81 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में ईंधन के दाम बदल गए हालांकि दिल्ली समेत चारों महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
यहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
शनिवार को दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 11-12 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद यहां तेल का भाव क्रमशः 94.83 और 87.96 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. वाराणसी में पेट्रोल 77 पैसे सस्ता होकर 94.74 और डीजल 80 पैसे टूटकर 87.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि लखनऊ में तेल का भाव 1-2 पैसे गिरकर 94.64 और 87.76 रुपये लीटर पर आ गया है. प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 8-9 पैसे सस्ता होकर 95.02 और 88.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: कितनी संपत्ति की मालकिन हैं Bigg Boss OTT 3 की विनर Sana Makbul? हिलाकर रख देगी नेट वर्थ
आगरा में तेल का भाव 29-33 पैसे कम होकर 94.52 और 87.59 रुपये लीटर पर आ गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल 2-2 पैसे सस्ता होकर 105.51 और 92.35 रुपये लीटर पर आ गया है. मधेपुरा में पेट्रोल 33 पैसे गिरकर 106.22 और डीजल 31 पैसे गिरकर 93.00 रुपये लीटर पर आ गया है. अजमेर में तेल का भाव 35-31 पैसे कम होकर 104.52 और 90.03 रुपये लीटर पर आ गया है. जयपुर में पेट्रोल-डीजल 3-2 पैसे कम होकर 104.54 और 90.05 रुपये लीटर पर आ गया है.
इन शहरों में महंगा हुआ तेल
बिहार के औरंगाबाद में पेट्रोल-डीजल 19-18 पैसे महंगा होकर 106.97 और 93.72 रुपये लीटर हो गया है. राजस्थान के सीकर में पेट्रोल-डीजल का भाव 3-3 पैसे चढ़कर 105.15 और 90.60 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. जबकि उदयपुर में पेट्रोल 58 पैसे महंगा होकर 105.67 और डीजल 52 पैसे चढ़कर 91.07 रुपये लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: मनु भाकर पर होंगी नजरें, 3 पदक दांव पर, देखें 8 वें दिन भारत का पूरा शेड्यूल
चारों महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर
चारों महानगरों में ईंधन का भाव स्थिर बना हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.72-87.62 रुपये लीटर पर बना हुआ है. जबकि मुंबई में तेल का भाव 103.44 और 89.97 रुपये लीटर बना हुआ है. कोलकाता में ईंधन की कीमत 104.95 और 91.76 रुपये लीटर चल रही है. उधर चेन्नई में पेट्रोल-डीजल का भाव 10-9 पैसे चढ़कर 100.85 और 92.43 रुपये लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Rain Alert: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, उत्तराखंड और हिमाचल में भूस्खलन की चेतावनी