Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट हो रही थी, लेकिन सोमवार को ये सिलसिला थम गया. इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल देखने को मिला. सोमवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.66 प्रतिशत यानी 0.47 डॉलर चढ़कर 71.47 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.59 प्रतिशत यानी 0.44 डॉलर बढ़कर 74.93 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गई. हालांकि, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में भी तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
आज (सोमवार) को देश के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं. कुछ शहरों में ईंधन की कीमतों में गिरावट हुई है. दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सिर्फ एक-एक पैसे प्रति लीटर की गिरावट हुई है. इसके बाद यहा पेट्रोल 94.65 और डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल 25-25 पैसे गिरकर क्रमशः 94.94 और 87.80 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: खत्म हुआ पेट्रोल-डीजल का खेल, अब सिर्फ 22 रुपए प्रति लीटर में चलेगी आपकी गाड़ी! सरकार ने बनाया प्लान
इन शहरों में भी गिरे तेल के दाम
वहीं लखनऊ में ईंधन का भाव क्रमशः 14-16 पैसे कम होकर 94.65 और 87.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. बिहार के भागलपुर में पेट्रोल 59 पैसे सस्ता होकर 106.2 और औरंगाबाद में 40 पैसे गिरकर 106.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि इन शहरों में डीजल का भाव क्रमश: 55 और 37 पैसे गिरकर 92.81 और 93.08 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. बरेली में पेट्रोल-डीजल 19-22 पैसे गिरकर 94.43-87.50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: मध्य प्रदेश-ओडिशा समेत इन राज्यों में अगले 6 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम
यहां महंगा हुआ पेट्रोल डीजल
देश के कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल 51-48 पैसे बढ़कर 106.06 और 92.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि तिरुवनन्तपुरम में पेट्रोल-डीजल का भाव 31-30 पैसे बढ़कर 107.56 96.43 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति के साथ की द्विपक्षीय बैठक, गाजा की स्थिति पर जताई गहरी चिंता
जबकि भुवनेश्वर में ईंधन के दाम 14-14 पैसे बढ़कर 101.06 और 92.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार के बक्सर में पेट्रोल-डीजल का भाव 35-32 पैसे बढ़कर 106.73 और 93.49 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. यूपी के बांदा में तेल का भाव 25-26 पैसे बढ़कर 95.62 और 88.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
चारों महानगरों में तेल का भाव
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमशः 94.72, 103.44 और 104.95 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं डीजल का भाव 87.62, 89.97 और 91.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल-डीजल 10-09 पैसे बढ़कर 100.85 और 92.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है.