Petrol Diesel Price Today: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर दिन की तरह आज यानी 26 जुलाई को पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट किए हैं. इसके तहत आज देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम घट चुके हैं. वहीं कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. ऐसे में गाड़ी की टंकी को फुल कराने से पहले चेक कर लें कि आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस दाम पर मिल रहा है.
देश के बड़े शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में आज पेट्रोल (Petrol Price Today) और डीजल (Diesel Price Today) के दामों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. आइए जानते हैं कि देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के नए रेट क्या हैं.
ये भी पढे़ं: Paris Olympics 2024: कब शुरू होगी पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी? किसकी होगी परफॉर्मेंस, यहां जानें सारी डिटेल्स
जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price)
- दिल्ली में पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये और डीजल के रेट 87.62 रुपये प्रति लीटर तक है.
- मुंबई में पेट्रोल के दाम 103.44 रुपये और डीजल के दाम 89.97 रुपये प्रति लीटर तक है.
- कोलकाता में पेट्रोल के दाम 104.95 रुपये, वहीं डीजल की कीमत 91.76 रुपये प्रति लीटर है.
- चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.75 रुपये तक है. वहीं डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है.
इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता
राज्य स्तर पर बात की जाए जो आज बिहार में पेट्रोल (Petrol Price in Bihar Today) 3 पैसे घटकर 107.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Bihar) 3 पैसे घटकर 93.81 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. यूपी में पेट्रोल 10 पैसे घट गया है, ये 94.39 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. वहीं डीजल 11 पैसे घटकर 87.44 रुपये प्रति लीटर तक है.
वहीं महाराष्ट्र की बात की जाए तो पेट्रोल-डीजल महंगा हो चुका है. यहां पेट्रोल (Petrol Price In Maharashtra Today) 1 रुपये 22 पैसे बढ़कर 105.09 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है. वहीं डीजल (Diesel Price in Maharashtra Today) 1 रुपये 17 पैसे घटकर 91.59 रुपये प्रति लीटर हो चुका है.