Petrol Diesel Price on 29 April 2023: देश में रोजना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. शहर और राज्यों में इसकी कीमतें अलग-अलग तय होती रही हैं. आज की बात करें तो कच्चे तेल के दामों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. क्रूड ऑयल की कीमतों में 2.70 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. यह 76.78 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं ब्रेट क्रूड ऑयल के दामों में 1.49 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. यह 79.54 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुकी है. आज यानी 29 अप्रैल, 2023 को कई शहरों में पट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव देखने को मिल रहा है. चार महानगरों की बात करें तो चेन्नई में आज पेट्रोज 11 पैसे और डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 102.63 रुपये और 94.24 रुपये लीटर तक बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Flying Car: हवा में उड़ने वाली कार से करें सफर, जानें किस कंपनी ने इसे बाजार में उतारा
राजस्थान की बात करें तो यहां की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 42 पैसे सस्ता हो चुका है. यह 108.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल 38 पैसे सस्ता होकर 93.72 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुका है. लखनऊ में आज पेट्रोल के दाम 9 पैसे और डीजल के दाम 9 पैसे महंगा हो चुका है. यहां पर पेट्रोल के दाम 96.57 रुपये और 89.76 रुपये लीटर तक बिक रहा है. वहीं पटना की बात करें तो यहां पर पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 22 पैसे सस्ता हो रहा है. यहां पर पेट्रोल के दाम 107.24 रुपये और 94.04 रुपये लीटर तक बिक रहा है.
एनसीआर में नोएडा की बात करें तो यहां पर पेट्रोल और डीजल 17 पैसे सस्ता हो चुका है. यहां पर पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर तक बिक रहा है. गाजियाबाद में पेट्रोल के दाम 24 पैसे और डीजल 23 पैसे महंगा है. यहां पर पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये लीटर महंगा बिक रहा है. गुरुग्राम में आज पेट्रोल और डीजल 13 पैसे महंगा हो चुका है. यहां पर पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 89.79 रुपये में बिक रहा है.
HIGHLIGHTS
- क्रूड ऑयल की कीमतें में 2.70 फीसदी की बढ़त
- 29 अप्रैल, 2023 को कई शहरों में पट्रोल-डीजल के दामों बदलाव
- नोएडा में पेट्रोल और डीजल 17 पैसे सस्ता हो चुका है
Source : News Nation Bureau