Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. सप्ताह के पहले ही दिन क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. इसी के साथ देश के तमाम शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए. सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 1.48 प्रतिशत यानी 1.00 डॉलर के उछाल के साथ 68.67 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए तो वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 1.37 फीसदी यानी 0.97 डॉलर प्रति बैरल के उछाल के साथ 72.03 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में आज भी ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमशः 9-10 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज तेल का भाव क्रमशः 7-8 पैसे गिरकर 94.65 और 87.75 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 3 पैसे गिरकर 94.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि डीजल तीन पैसे सस्ता होकर 87.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Gujarat: सूरत में गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी, नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां; आरोपी गिरफ्तार
बिहार के औरंगाबाद में पेट्रोल 40 पैसे सस्ता होकर 106.29 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि डीजल 37 पैसे टूटकर 93.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं बेगूसराय में पेट्रोल-डीजल का भाव 24-23 पैसे महंगा होकर 105.13 और 91.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं गोपालगंज में पेट्रोल 38 पैसे सस्ता होकर 106.60 और डीजल 36 पैसे टूटकर 93.37 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 70-73 पैसे महंगा होकर 95.42 और 88.59 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि बरेली में पेट्रोल 41 पैसे गिरकर 94.43 और डीजल 47 पैसे सस्ता होकर 87.50 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. कर्नाटक के चित्रदुर्ग में पेट्रोल-डीजल का भाव 94-84 पैसे गिरकर 103.94 और 89.74 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी सीबीआई
दिल्ली-मुंबई में तेल के दाम स्थिर, चेन्नई में बढ़ी कीमत
दिल्ली-मुंबई समेत तीन महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. जबकि चेन्नई में आज तेल के दाम में मामूली उछाल आया है. दिल्ली में पेट्रोल 94.72, मुंबई में 103.44 और कोलकाता में 104.95 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल 9 पैसे महंगा होकर 100.85 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि इन महानगरों में डीजल का भाव क्रमशः 87.62, 89.97 और 91.76 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि चेन्नई में डीजल 8 पैसे चढ़कर 94.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Bangladesh: बांग्लादेश में बाढ़ से 58 लाख लोग प्रभावित, 71 की मौत, सिंगापुर 83 करोड़ रुपये की देगा मदद