Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है. पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद ये 75 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे बनी हुई हैं. इस बीच मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में मामूली उछाल दर्ज किया गया. डब्ल्यूटीआई के दाम में 0.70 प्रतिशत यानी 0.49 डॉलर का इजाफा हुआ. उसके बाद ये चढ़कर 70.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.41 प्रतिशत यानी 0.30 डॉलर के इजाफे के बाद 73.05 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में ईंधन की कीमतें बदल गईं. लेकिन दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
चारों प्रमुख महानगरों में तेल का भाव
मंगलवार को दिल्ली, मुबंई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ. जबकि चेन्नई में तेल के दाम 10-10 पैसे गिर गए. दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल 94.72, मुंबई में 103.44 और कोलकाता में पेट्रोल का भाव 104.95 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि इन शहरों में डीजल की कीमत क्रमशः 87.62, 89.97 और 91.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. वहीं चेन्नई में आज पेट्रोल 10 पैसे टूटकर 100.75 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि डीजल का भाव यहां 9 पैसे गिरकर 92.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी को मिले उपहारों की आज से शुरू होगी नीलामी, कुल 600 वस्तुओं के लिए लगाई जाएगी बोली
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी तेल का भाव आज स्थिर बना हुआ है. यहां पेट्रोल-डीजल का भाव क्रमशः 94.66 और 87.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 95.65 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि डीजल का भाव 24 पैसे चढ़कर 88.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. उधर आगरा में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 42-48 पैसे महंगा होकर 94.81 और 87.92 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: 74 साल के हुए PM मोदी: जन्मदिन पर लोगों की बल्ले-बल्ले, शॉपिंग पर 100 प्रतिशत तक की छूट, ऑटो में फ्री राइड
वहीं अलीगढ़ में पेट्रोल 22 पैसे सस्ता होकर 94.83 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि डीजल का भाव यहां 25 पैसे टूटकर 87.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बांदा में तेल का भाव 80-78 पैसे सस्ता होकर 95.36 और 88.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पेट्रोल 46 पैसे महंगा होकर 101.34 और डीजल 45 पैसे चढ़कर 92.91 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जयपुर में तेल का भाव क्रमशः 34-31 पैसे महंगा होकर 104.88 और 90.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Kolkata Case: कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CBI सौंपेगी स्टेटस रिपोर्ट