Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गुरुवार को भी गिरावट देखने को मिली. इस दौरान डब्ल्यूटीआई के दाम 0.11 प्रतिशत यानी 0.09 डॉलर गिरकर 78.45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 0.12 प्रतिशत यानी 0.10 डॉलर की गिरावट हुई. इसके बाद ये 83.58 डॉलर प्रति बैरल हो गए. इसी के साथ ही देश के ज्यादातर शहरों में ईंधन की कीमतें बदल गईं. हालांकि, चार प्रमुख महानगर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में हुए बदलाव के आधार पर ही देश में पेट्रोल-डीजल के दाम तय किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Youth Conclave 2024: जम्मू-कश्मीर में आज होगा युवाओं का सम्मेलन, रोजगार के मिलेंगे अवसर
जानें किस शहर में कितनी हैं तेल की कीमतें
राजधानी दिल्ली में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. यहां पेट्रोल अब भी 96.72 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल का भाव यहां 89.62 रुपये लीटर बना हुआ है. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज (29 फरवरी) को पेट्रोल का भाव 96.47 रुपये लीटर चल रहा है. जबकि डीजल की कीमत यहां 89.66 रुपये लीटर चल रही है. दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.64 रुपये और डीजल का भाव डीजल 89.82 रुपये लीटर चल रहा है.
ये भी पढ़ें: UN में भारत की खरी-खरी, 'कश्मीर पर तुर्किये न दे ज्ञान, पाकिस्तान को भी दो टूक जवाब
अन्य शहरों में ईंधन की कीमतें
गाजियाबाद में आज (गुरुवार) को पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्रमशः 96.58 और 89.75 रुपये लीटर चल रही है. जबकि मेरठ में पेट्रोल का भाव 96.46 और डीजल 89.64 रुपये लीटर चल रहा है. वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 108.48 और डीजल 93.72 रुपये लीटर बिक रहा है. जोधपुर में पेट्रोल का भाव 108.29 और डीजल 93.56 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: संदेशखाली केस का मास्टरमाइंड शाहजहां शेख गिरफ्तार, ED टीम पर हमले के बाद से चल रहा था फरार
ऐसे जानें आपके शहर में क्या हैं ईंधन के दाम
अगर आप भी घर बैठे अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर नई कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से RSP लिखकर और अपने शहर का कोड लिख 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल पर तेल की कीमतों वाला मैसेज आ जाएगा. शहर का कोड आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिल जाएगा. वहीं अगर आप बीपीसीएल पर तेल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP और शहर के कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना है. इसके बाद आपको SMS मिलेगा. जिसमें तेल की कीमतों की पूरी जानकारी होगी.
Source : News Nation Bureau