Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. बुधवार को एक बार फिर से क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए. हालांकि चारों प्रमुख महानगरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. वैश्विक बाजार में आज डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.73 प्रतिशत यानी 0.51 डॉलर गिरकर 69.83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.62 प्रतिशत यानी 0.46 डॉलर कम होकर 73.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए.
इन शहरों में बदली पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल के दाम 18-18 पैसे बढ़कर 95.01 और 88.14 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. जबकि लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर स94.64 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. जबकि डीजल 12 पैसे गिरकर 87.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वाराणसी में तेल का भाव 33-32 पैसे सस्ता होकर 95.18 और 88.35 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. प्रयागराज में पेट्रोल 42 पैसे महंगा होकर 95.54 तो डीजल 41 पैसे चढ़कर 88.71 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि आगरा में पेट्रोल 30 पैसे सस्ता होकर 94.51 और डीजल 35 पैसे गिरकर 87.57 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: संदीप घोष को थप्पड़ मारने की कोशिश, भीड़ ने लगाए चोर-चोर के नारे
बरेली में पेट्रोल 62 पैसे सस्ता होकर 94.38 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि डीजल 71 पैसे गिरकर 87.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार के अररिया में पेट्रोल 36 पैसे सस्ता होकर 107.17 और डीजल 33 पैसे गिरकर 92.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. पटना में पेट्रोल-डीजल का भाव 35-33 पैसे गिरकर 105.18 और 92.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. मध्य प्रदेश के छतरपुर में पेट्रोल 64 पैसे सस्ता होकर 107.88 और डीजल 58 पैसे गिरकर 93.50 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Air India Flight: एयर इंडिया की दिल्ली-विशाखापट्टनम फ्लाइट में बम की धमकी, विमान में सवार थे 107 यात्री
चारों प्रमुख महानगरों में तेल का भाव
वहीं दिल्ली, मुंबई समेत चारों महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल का भाव क्रमशः 94.72 और 87.62 रुपये लीटर चल रहा है. जबकि मुंबई में तेल का भाव 103.44 और 89.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 104.95 तो डीजल 93.76 रुपये लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल का भाव 100.75 तो डीजल 92.34 रुपये लीटर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-हिमाचल समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम