Advertisment

Petrol Diesel Price: इन शहरों में बदली पेट्रोल-डीजल की कीमत, ये हैं ईंधन के नए दाम

Petrol Diesel Price: देश के चारों प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें पिछले कई महीनों से स्थिर बनी हुई हैं, जबकि वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल के दाम में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Petrol Diesel Price

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. रविवार को जहां क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट दर्ज की गई तो वहीं सोमवार को एक बार फिर से कच्चे तेल का भाव बढ़ गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी बदल गईं. सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में 0.06 प्रतिशत यानी 0.05 डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया. इसके बाद ये 77.21 डॉलर प्रति बैरल हो गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.18 फीसदी यानी 0.15 डॉलर चढ़कर 81.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए.

Advertisment

देश के कई शहरों में महंगा हुआ तेल

सोमवार (29 जुलाई) को यूपी के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 9-10 पैसे का इजाफा हुआ. इसके बाद ये 94.83- 87.96 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. वाराणसी में ईंधन का भाव 92-96 पैसे बढ़कर क्रमशः 95.57 और 88.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है. लखनऊ में तेल के दाम 3-4 पैसे चढ़कर 94.69 और 87.81 रुपये लीटर हो गया है. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 56-64 पैसे महंगा होकर 95.08- 88.24 रुपये लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: Jasmine Bhasin ने जारी किया हेल्थ अपडेट, बोलीं- 'अब खतरे से बाहर हूं'

Advertisment

प्रयागराज में पेट्रोल 30 पैसे महंगा होकर 95.02 और डीजल 33 पैसे बढ़कर 88.19 रुपये लीटर हो गया है. अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल 7-9 पैसे बढ़कर 94.77 और 87.87 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के नागौर में पेट्रोल 40 पैसे महंगा होकर 105.83 और डीजल 37 पैसे चढ़कर 91.22 रुपये लीटर हो गया है. जोधपुर में तेल का भाव 28-25 पैसे चढ़कर 104.87 और 90.35 रुपये लीटर हो गया है. महाराष्ट्र के वाशिम में तेल की कीमत 30-29 पैसे चढ़कर 104.87 और 91.40 रुपये लीटर पर आ गई हैं.

ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal Record: यशस्वी जायसवाल ने उड़ाया गर्दा, विराट कोहली के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी

यहां गिरी पेट्रोल-डीजल की कीमत

Advertisment

राजस्थान के धौलपुर में पेट्रोल-डीजल का भाव 25-22 पैसे गिरकर 105.10 और 90.53 रुपये लीटर पर आ गया है. टोंक में तेल का भाव 11-9 पैसे कम होकर 105.50 और 90.92 रुपये लीटर हो गया है. बिहार के सुपौल में ईंधन की कीमत 5-5 पैसे कम होकर 106.77 और 93.51 रुपये लीटर पर आ गई हैं. मुजफ्फरपुर में ईंधन की कीमत 8-8 पैसे कम होकर 105.93 और 92.72 रुपये लीटर पर आ गई हैं. महाराष्ट्र के ठाणे में पेट्रोल 25 पैसे सस्ता होकर 103.64 और डीजल 24 पैसे गिरकर 90.16 रुपये लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 Day 3 Schedule: आज रमिता और अर्जुन से रहेगी मेडल की आस, हॉकी टीम खेलेगी दूसरा मुकाबला

चारों महानगरों में ये हैं ईंधन का भाव

Advertisment

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल का भाव 94.72 और 87.62 रुपये लीटर बना हुआ है. मुंबई में पेट्रोल 103.44 और डीजल 89.97 रुपये लीटर बना हुआ है.  कोलकाता में ईंधन की कीमत 104.95 और 91.76 रुपये लीटर चल रही हैं. चेन्नई में ईंधन का भाव 100.75 और 92.34 रुपये लीटर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: Delhi Coaching Centre Tragedy: कोचिंग सेंटर हादसे के बाद MCD का एक्शन, 13 कोचिंग सेंटर सील

Delhi Petrol Price Fuel Price Bihar Petrol Diesel Price india petrol price diesel price
Advertisment
Advertisment