Petrol- diesel Price Today: आज सुबह एलपीजी की बढ़ी हुई (LPG Domestic And Commercial Price Hike Today) कीमतों का झटका मिला है, इसके बाद एक बार फिर लोगों की निगाहें पेट्रोल- डीजल की कीमतों (Petrol- diesel Price Today) पर आ गई है. बता दें सरकारी तेल कंपनियों ने आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार के लिए पेट्रोल- डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है. नई अपडेट के मुताबिक पेट्रोल- डीजल की कीमतों में आज भी राहत रही. यानि कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
6 अप्रैल 2022 को हुए आखिरी इजाफे के बाद पेट्रोल- डीजल की कीमतें ज्यों की त्यों बनी हुई हैं, हालांकि महंगाई का दौर लगातार जारी है. एलपीजी घरेलू सिलेंडरों के दामों में मई में दो बार बढ़ी हुई कीमतों का झटका मिल चुका है. इसके बाद से ही पेट्रोल- डीजल की कीमतों पर लोग टकटकी लगाए बैठे हैं. इसके साथ ही सरकारी कंपनियों को तेल की कीमतों में नुकसान हो रहा है, जिसकी भरपाई पेट्रोल- डीजल की कीमतों को बढ़ा कर की जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः आम आदमी की जेब पर मई में दूसरा वार, LPG के फिर बढ़े दाम
पेट्रोल- डीजल की कीमतें (Petrol- Diesel Price Today 19 May 2022)
दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत पहले की तरह 105.41 रुपये है. डीजल की कीमत में आखिरी बार 80 पैसे प्रति लीटर का उछाल दर्ज किया गया था, जिसके बाद से यह 96.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. वहीं 1 लीटर डीजल का दाम 104.77 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं डीजल का दाम 99.83 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. चेन्नई में 1 लीटर पेट्रोल का दाम 110.85 रुपये बना हुआ है. वहीं डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है.
ऐसे जान सकते हैं पेट्रोल- डीजल के लेटेस्ट रेट
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा भावों को आप रोजाना SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- आज भी नहीं हुआ कीमतों में बदलाव
- आखिरी बार 6 अप्रैल 2022 को बढ़ीं कीमतें
- सरकारी तेल कंपनियों को हो रहा है नुकसान