अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम गिर रहे हैं. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही घरेलू मार्केट में भी पेट्रोल-डीजल के दाम गिरेंगे. हालांकि पछले 20 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम गिरे तो नहीं हैं, लेकिन बढ़े भी नहीं हैं. आखिरी बार 6 अप्रैल को तेल के दाम में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था तब से ईंधन के रेट स्थिर बने हुए हैं. हालांकि कुछ जगहों पर टैक्स की दरों, ट्रांसपोर्ट के खर्चों की वजह से दामों में अंतर मिल सकता है.
प्रमुख जगहों पर पेट्रोल-डीजल के ये हैं दाम
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत में मंगलवार को कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये और 1लीटर डीजल के दाम 96.67 रुपये बने हुए हैं. वहीं, यूपी के आगरा में पेट्रोल की कीमत 105.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 97.02 रुपये प्रति लीटर हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 105.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.91 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 116.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 101.06 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं भागलपुर में पेट्रोल 117.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.21 रुपये प्रति लीटर है तो दरभंगा में पेट्रोल 116.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 101.67 रुपये प्रति लीटर हैं. झारखंड की राजधानी रांची में आज पेट्रोल 109.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.36 रुपये प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के 8 साल: राष्ट्रव्यापी जश्न मनाएगी BJP, हर घर पहुंचेंगे कार्यकर्ता
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट जानने के लिए करें सिर्फ एक एसएमएस
आप खुद पेट्रोल-डीजल के दाम एक SMS भेजकर भी पता कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- लगातार 20वें दिन स्थिर हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
- अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरे कच्चे तेल के दाम
- दिल्ली से पटना तक जानें पेट्रोल-डीजल के दाम
Source : News Nation Bureau