Petrol-Diesel Price Today: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजें कल आ चुके हैं. मौजूदा हालतों को देखते हुए यह माना जा रहा था कि चुनावी नतीजों के बाद देशभर में तेल की कीमतों में उछाल आ सकता है. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व अलग-अलग महानगरों में चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई उछाल नहीं रहा. सरकारी तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं, जिसमें कोई बदलाव नहीं देखा गया है.
यह भी पढ़ेंः शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 1,200 अंक से अधिक चढ़ा
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के अनुसार दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये बनी हुई है. वहीं मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल का दाम 109.98 रुपये बना हुआ है. डीजल की कीमत 94.14 रुपये है. कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये और डीजल का दाम 89.79 रुपये है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल की कीम त 101.40 रुपये तो डीजल की कीमत 91.43 रुपये है. लखनऊ (Lucknow) में पेट्रोल का दाम 95.28 रुपये और डीजल का दाम 86.80 रुपये है.नोएडा (Noida) में तेल की कीमतों की बात की जाए तो पेट्रोल की कीमत 95.51 रुपये है और डीजल की कीमत 86.80 रुपये है.
इसके अलावा मुख्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों के दाम यह रहेंगे.
शहर का नाम पेट्रोल का दाम डीजल का दाम
रांची 98.52 91.56
बेंगलुरू 100.58 85.01
चंडीगढ़ 94.23 80.90
पटना 105.92 91.09
HIGHLIGHTS
- इलेक्शन- रिजल्ट के बाद तेल की कीमतों में उछाल की थी आशंका
- अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में crude oil की कीमतों में उछाल आया है