Petrol Diesel Price Today: आज के दिन पेट्रोल डीजल के रेट, आम जनता को राहत

सरकारी तेल कंपनियों ने आम जनता को राहत दी है, कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम सौ रुपये प्रति लीटर से कम हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Petrol

आज के दिन पेट्रोल डीजल के रेट( Photo Credit : file photo)

Advertisment

Petrol Diesel Price Today: तेल के दामों में आज कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार 14 नवंबर के लिए पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी करे हैं। इस दौरान आम जनता को पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम से राहत मिली है. उत्तर प्रदेश सहित कई शहरों में पेट्रोल के दाम सौ रुपये प्रति लीटर से कम रहा है. सरकार ने दिवाली के एक दिन पहले पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल पर 10 रुपये घटाने की घोषणा की थी. इसके बाद से ईंधन के दाम (Fuel price) लगभग स्थिर बने  हुए हैं.

राज्यों ने भी घटाए थे दाम

ये कटौती केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में कमी के बाद सामने आई थी. इसके साथ ही कई राज्यों में सरकारों ने अपने स्तर पर कीमतों में कमी है. जैसे यूपी में पेट्रोल डीजल 12-12 रुपए तक कीमतें घटी हैं. इसके बाद यूपी सहित कई शहरों में  तेल सौ रुपये प्रति लीटर से कम चुका है. आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम (Petrol Price) 103.97 रुपये प्रति लीटर तक है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है.

पेट्रोल-डीजल का भाव 

शहर         पेट्रोल                डीजल

दिल्ली          103.97 रुपये      86.67 रुपये
मुंबई            109.98 रुपये      94.14 रुपये
कोलकाता     104.67 रुपये      89.79 रुपये
चेन्नई             101.40 रुपये      91.43 रुपये 

श्रीगंगानगर     114.01 रुपये     98.39 रुपये 

रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर - कोरोना काल से पहले की तरह दौड़ेंगी ट्रेनें, किराया भी होगा कम

SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दाम

कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • देश में ईंधन के दाम लगभग स्थिर बने हुए हैं 
  • यूपी में पेट्रोल डीजल 12-12 रुपए तक कीमतें घटी हैं
  • कई शहरों में पेट्रोल के दाम सौ रुपये प्रति लीटर से कम रहा है

Source : News Nation Bureau

Petrol Diesel Price Today Petrol Diesel Latest News Petrol Price in UP Diesel Petrol Prize
Advertisment
Advertisment
Advertisment