Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. रविवार को क्रूड ऑयल की कीमतें लगातार दूसरे दिन भी बढ़ गईं. जबकि देश के कई शहरों में तेल की कीमतों में आज भी मामूली गिरावट दर्ज की गई. रविवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 2.49 प्रतिशत यानी 1.82 डॉलर चढ़कर 74.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 2.33 प्रतिशत यानी 1.80 डॉलर महंगा होकर 79.02 डॉलर प्रति बैरल हो गया. वहीं देश के चार प्रमुख महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें
राजधानी दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. जबकि डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं मायानगरी मुंबई एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये चल रही है. जबकि डीजल का भाव यहां 92.15 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो डीजल का भाव यहां 91.76 रुपये चल रहा है. जबकि चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये तो डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी ने अपने बेटे का नाम रखा 'अलीयार', इसका हिंदी और अंग्रेजी अर्थ जान चौंक जाएंगे आप
देश के अन्य शहरों में तेल का भाव
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.84 रुपये तो डीजल 88.95 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 106.47 और डीजल 91.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि राजस्थान की राजधानी जयपुर में तेल का भाव 104.84 और 90.36 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जैसलमेर में पेट्रोल 106.37 तो डीजल 91.70 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गुजरात के सूरत में तेल का भाव क्रमशः 94.57 और 90.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है. हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 और डीजल 95.65 रुपये लीटर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Telegram के फाउंडर पावेल डुरोव पेरिस में गिरफ्तार, एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार करने पहुंच गई पुलिस, जानें क्यों?
उत्तर प्रदेश में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 94.65 तो डीजल 87.76 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं कानपुर पेट्रोल 94.39 तो डीजल 87.45 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं प्रयागराज में तेल का भाव 95.00 और 88.18 रुपये लीटर चल रहा है. उधर मथुरा में ईंधन 94.19 और 87.19 रुपये लीटर चल रहा है. आगरा में पेट्रोल 94.42 तो डीजल 87.47 रुपये लीटर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी का आज राजस्थान और महाराष्ट्र दौरा, जलगांव में 11 लाख नई लखपति दीदियों को करेंगे सम्मानित
जबकि वाराणसी में ईंधन का भाव 95.07 तो 88.24 रुपये लीटर बना हुआ है. मेरठ में तेल का भाव 94.34 और 87.38 रुपये लीटर चल रहा है. नोएडा में पेट्रोल 94.83 तो डीजल 87.96 रुपये लीटर बना हुआ है. जबकि गाजियाबाद में पेट्रोल 94.53 और डीजल 87.61 रुपये लीटर चल रहा है. वहीं गोरखपुर में तेल 94.89-88.04 रुपये लीटर बना हुआ है. तो अलीगढ़ में पेट्रोल 94.77 तो डीजल 87.87 रुपये रुपये प्रति लीटर चल रहा है.